विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सप्ताह 4 से 9 अक्टूबर तक चला

58

जमशेदपुर : 9 अक्टूबर 2021 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सप्ताह 4 से 9 अक्टूबर तक चलने वाली कार्यक्रम का आज अंतिम दिन का कार्यशाला सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार लाल के अध्यक्षता में उनके सभागार कक्ष में संपन्न हुआ सिविल सर्जन ने कोविड-19 के दौरान विभिन्न प्रकार के मानसिक तनाव एवं परेशानियों से स्वस्थ रहने की सलाह दी। वहीं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पॉल ने उपस्थित सभी कर्मचारी एवं अतिथि गण को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम को साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की भी सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सिविल सर्जन महोदय के आदेशानुसार एएनएम स्कूल के बच्चों में हुए निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिला आर0सी0एच0 पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल तथा कार्यक्रम के साइकेट्रिस्ट डॉक्टर दीपक गिरी, डॉ0 महेश हेंब्रम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, विभिन्न विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत वृक्षारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एनटीटीएफ बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 का हुआ समापन, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने किया आयोजन

Sun Oct 10 , 2021
बैडमिंटन खेल में उज्जवल भविष्य की अपार संभावनाएं- दिनेश कुमार जमशेदपुर :बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में जमशेदपुर के गोलमुरी में एनटीटीएफ संस्थान के सहयोग से चल रही दो दिवसीय जमशेदपुर एनटीटीएफ 2021 बैडमिंटन चैंपियनशिप का रविवार शाम समापन हुआ। सिंगल, युगल, डबल्स, वर्ग के फाइनल मुकाबलों में बेहद […]

You May Like

फ़िल्मी खबर