जमशेदपुर : जमशेदपुर के टीएमएच में एक बार फिर से दो और मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है , दो कोरोनो पोजिटिव मरीजों की मौत एक बार फिर से गुरुवार को हो गयी है, इसमें से एक पश्चिम सिंहभूम जिला की रहने वाली 83 साल की एक महिला है जबकि दूसरा बिरसानगर का रहने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति है, जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा था , इस तरह से लगातार तीन दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों की संख्या बढ़कर जमशेदपुर में 6 पहुंच गयी है, चाईबासा की महिला की मौत हो सकता है पश्चिम सिंहभूम जिले के आंकड़े में शामिल हो, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वैसे पश्चिम सिंहभूम जिले में यह पहली मौत मानी जा रही है. जमशेदपुर के टीएमएच में सिर्फ 12 दिनों में 7 मौतें हो चुकी है जबकि पांच दिनों में टीएमएच में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि तीन दिनों में 4 मौत हो चुकी है. इसको लेकर अब जमशेदपुर के लोगों को सतर्क हो जाना होगा. कोरोना वायरस को हल्का में नहीं लेना होगा. अगर हल्का में लिया गया तो जान जाती जायेगी और इसी तरह संक्रमण फैलता जायेगा. आपको बता दें कि जमशेदपुर में कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीजों की संख्या 700 के पार चली गयी है. 12 मई 2020 को पहला केस एक साथ दो कोरोना पोजिटिव लड़की और लड़के आये थे, जो अब बढ़कर 700 के पार पहुंच चुका है. वैसे झारखंड में गुरुवार को कुल 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जिसमें जमशेदपुर एक, पश्चिम सिंहभूम एक, गोड्डा में दो और रांची में एक की मौत गुरुवार को हुई है।
Next Post
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर की ओर से बुजुर्गो को कैरम बोर्ड दिए गये
Thu Jul 16 , 2020
जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब जमशेदपुर की ओर से बुजुर्गो को कैरम बोर्ड दिया गया। इनर व्हील क्लब जमशेदपुर के सदस्यों ने आशीर्वाद ओल्ड एज होम के बुजुर्गो की मनःस्थिति को समझते हुए उनके मनोरंजन एवं समुचित विकास के लिए कैरम बोर्ड प्रदान किया ताकि वे अपना समय कैरम बोर्ड खेल […]
