
जमशेदपुर : हिंदी भाषा की सहजता और सरलता ने सभी देशवासियों का दिल जीत लिया है न केवल भारत देश में बल्कि विदेशों में भी लोग इसे समझने और बोलने लगे हैं ।हिंदी भाषा अपने आप में बेहद अद्भुत हैं, इसलिए हिंदी भाषा के प्रचार और सम्मान देने के उद्देश्य से विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को के प्रांगण में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर विद्यालय के हिंदी संकाय द्वारा एक लघु कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण के साथ किया गया ।तत्पश्चात् हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करने के लिए छात्रों द्वारा भाषण ,कविता पाठ , गीत- संगीत आदि कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया । इस कार्यक्रम को बच्चों के समक्ष एक आकर्षक वीडियो बनाकर ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया । यह कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्या मीना विल्खू की प्रेरणा से सफल हुआ।