जमशेदपुर : डिमना रोड के डिवाइडर पर दुकानों में बराबर ही आग लगने की समस्या होती रहती थी। जिसे गरीब दुकानदार भाइयों का बहुत नुकसान होता था।इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गरीब दुकानदार भाइयों को मुफ्त में पक्का दुकान बना कर देने का वादा किया था।आज उसी के तहत वहां पर स्थित दुकानदार भाइयों से मिलकर उनको टेंपरेरी व्यवस्था के तहत शिफ्ट होने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा है कि बारी बारी से 50 50 करके दुकानों को जब तक उन लोगों के लिए डिवाइडर के ऊपर पक्का दुकान नहीं बनता है तब तक कुछ दिनों के लिए मुंशी मोहल्ला के खाली स्थान पर टेंपरेरी बने हुए दुकान में शिफ्ट होंगे ।जब डिवाइडर के ऊपर उन लोगों के लिए पक्का दुकान बन जाएगा वापस उन लोगों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. डिवाइडर के ऊपर बनने वाले दुकानों का मुंह अंदर की तरफ रहेगा. दुकानों के बीच में चौड़ा रास्ता रहेगा जिससे खरीदारी करने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी .इसके अलावा डिवाइडर के ऊपर पार्किंग की भी व्यवस्था होगी जो लोग खरीदारी करने आएंगे वहां पर ही गाड़ी को खड़ा कर सकेंगे.डिवाइडर के ऊपर बने हुए दुकानों का मामूली रेंट दुकानदार भाइयों को नगर निगम के पास जमा करना होगा जिसकी रसीद दी जाएगी. कुछ दिनों के बाद गरीब दुकानदार भाइयों को दुकान का मालिकाना हक भी दिया जाएगा. इस दौरान मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय उपस्थित थे।
Next Post
श्री भुवनेश्वरी मन्दिर के प्रांगण में साहित्यकार डॉ0 कल्याणी कबीर का अभिनन्दन किया गया
Mon Oct 25 , 2021