जमशेदपुर :डॉ0 कल्याणी को हाल ही में पटना में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के द्वारा “साहित्य चूड़ामणि” के सम्मान से सम्मानित किया गया था।
मन्दिर के गर्भगृह में डॉ0 कल्याणी को पुष्प गुच्छ और शाल भुवनेश्वरी मन्दिर के पीठाधीश महंथ आचार्य गोविन्द राजन जी के द्वारा दिया गया।इस अवसर पर श्री कृष्ण मन्दिर के चेयरमैन टी के सुकुमारन ने भी अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर स्थानीय नैतिक पुनरुत्थान जमशेदपुर के चंद्रेश्वर खान और श्रीमती हरेंद्र प्रताप,
किशोर कुमार,उदय दत्ता और श्रीनिवासन राजू भी उपस्थित थे।आयोजन का प्रबंधन और संयोजन में इंद्रजीत सिंह की भूमिका सराहनीय रही।