जमशेदपुर: जनता से विकास सिंह का यही है कहना ,बस यूं ही प्यार मिलता रहे। पत्थर को पानी बना दूंगा । यहां तो बात केवल पोल बदलने की है। डिमना रोड के चेक पोस्ट से राजेंद्र नगर तक सीमेंट के पोल लगाने हेतु चलाया गया भिक्षाटन का कार्यक्रम । विकास सिंह ने कहा कि लोगों का प्यार और समर्थन इस बात की गारंटी दिला दिया कि हर हाल में बालिगुमा बागान एरिया, गजाडीह, एवं तुरियाबेड़ा की सूरत बदल के रहेगी ।



