जमशेदपुर: झारखंड युवा मोर्चा के नगर सचिव बिनीत जायसवाल के नेतृव में आज खड़ंगझार स्थित जुस्को पानी टंकी में वर्षो से लंबित नया कंनेशन से वंचित हज़ारो परिवार को नया कंनेशन के लिए आज जुस्को कार्यलय में एक आवेदन दिया गया उस पानी से खडंगाझार, राधिकनगर, बारीनगर के साथ पूरे घोड़ाबंधा क्षेत्र में जलापूर्ति होती है।खडंगाझार संजय नगर में करीब 9 परिवार ऐसे है जिनके घर मे पानी का कंनेशन नही और आसपास का चापाकल का भी जलस्तर नीचे चल जाने के कारण पानी की विकट समस्या उत्पन हो गई है। उसी को देखते आज बिनीत जायसवाल के नेतृव में जुस्को में एक आवेदन दिया है। जुस्को प्रबंधन को दस दिन का अल्टीमेटम दिया गया अगर दस दिनों में नया कंनेशन नही दीया गया तो मजबुरन ग्राम वासी अपना नया कंनेशन स्वयं कर लेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जुस्को प्रबंधन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में सुकुमार सरदार, बंटी वर्मा, विकास सोनी,अभिषेक सिंह, चिन्ना महतो,सुमित्रा महतो, रीना कर्मकार, जयचन्द महतो एवं बस्तीवासी उपस्थित थे।
