जमशेदपुर:एमजीएम थाना अंतर्गत छोटा बांकी डैम में हुए विवाद के बाद भागने के दौरान अज्ञात चार अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली । जिसमे एक ग्रामीण युवक घायल हुआ वही एक अन्य ग्रामीण को डंडे से मार कर घायल कर दिया।
घटना के बारे में घायलों और परिजनों के अनुसार छोटा बाकी डैम में तीन चार मोटरसाइकिल सवार युवकों के साथ किसी ग्रामीण के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद उन युवकों ने उस ग्रामीण की अगवा करने का प्रयास करते हुए के राउंड हवाई फायरिंग की जिसकी सूचना मिलने पर बड़ा बांकी और छोटा बांकी के ग्रामीण एकजुट होता देख चारों अपराधी मोटरसाइकिल से बड़ाबांकी की ओर भागने लगे इसी बीच छोटाबांकी के रहने वाले रोहित सिंह का सामना आमने सामने हो गया यह देख अपराधियों ने उस पर 2 राउंड फायरिंग की जिसमें 1 गोली रोहित के हथेली को भेतते हुए आर पार हो गई वहीं एक अन्य ग्रामीण कालू कर्मकार को उन लोगों ने डंडे से मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। इस घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने एमजीएम थाना पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है इस बारे में एमजीएम थाना की पुलिस ने घटनाक्रम के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया ।
छोटा बांकी डैम में हुए विवाद के बाद भागने के दौरान अज्ञात चार अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली मे एक घायल
