पानी कनेक्शन काटने गए जूस्को कर्मचारियों को बस्तीवासियों ने पथराव कर खदेड़ा

5

मामला : केबुल टाउन सिक्योरिटी लाइन का मामला

जमशेदपुर : केबुल टाउन सिक्योरिटी लाइन में अवैध पानी कनेक्शन काटने गए जुस्को कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को बस्ती वासियों ने मारपीट करते हुए खदेड़ दिया। बस्ती वासियों के विरोध के आगे एक ना चली। घटना शनिवार पूर्वाहन की है। बस्ती वासियों ने बताया कि केबुल टाउन सिक्योरिटी लाइन के 110 क्वाटरवासी पिछले कई सालों से गंदा पानी पीने को मजबूर थे। बस्ती वासियों ने जूस्को प्रबंधन, सीएम समेत तमाम आला अधिकारियों को मांगपत्र सौंपकर जुस्को के पानी कनेक्शन देने की मांग की गई थी, परंतु आसपास सभी क्वार्टर में कनेक्शन दिया गया। जबकि सिक्योरिटी लाइन के 110 क्वार्टर वासियों को कनेक्शन से महरूम कर दिया गया। इसके बाद अवैध कनेक्शन लेकर अपना किसी तरह गुजारा का रखें। शनिवार को सूचना पाकर जुस्को पदाधिकारी अवैध पानी कनेक्शन को काटने गए। पाइप को उखाड़ दिया गया। सूचना पाकर भारी संख्या में बस्तीवासी जुट गए हैं। वार्ता के दौरान बस्ती वासियों ने कहा कि कई बार हम लोगों ने जिसको कनेक्शन की मांग की परंतु अब तक नहीं मिला। पानी का वैध कनेक्शन देने तक यह व्यवस्था जारी रहे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ गई। बस्ती वासियों ने जुस्को कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। बाद में बस्तीवासियों ने पथराव कर सभी को खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस की एक पीसीआर वैन मामले को शांत कराने पहुंचा।

विरोध करते लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने पौधरोपण किया धनचटानी में<br>

Sat Jul 11 , 2020
जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब क्लब के सदस्यों के द्वारा आज धनचटानी गाँव में फलों के 160 पौधे लगाए गए . क्लब के तरफ से गाँव के 20 किसान परिवार को फलदायी पेड़ों के पौधे दिया गया जिसमें आम, अमरूद, पपीता, लीची और नींबू के पौधे शामिल हैं।इन ग्रामीणों ने पौधों […]

You May Like

फ़िल्मी खबर