

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार झारखंड राज्य में रहने वाले सरना आदिवासी धर्मावलंबियों के लिए आगामी 2021 में होने वाली भारतवर्ष की जनगणना में अलग धर्म कोड सरना आदिवासी लागू किए जाने हेतु झारखंड विधानसभा से सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किए जाने के अवसर को हर्ष उल्लास पूर्वक मनाए जाने का निर्णय आगामी 26 नवंबर 2020 को संपूर्ण झारखंड में मनाने का निर्णय लिया गया है इसी निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी सभी प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ इस अवसर को मनाने के लिए घाटशिला अनुमंडल के पदाधिकारियों एवं प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ माननीय विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने विचार विमर्श किया जिसमें निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर 2020 को घाटशिला प्रखंड मुसाबनी प्रखंड धालभूमगढ़ प्रखंड गुड़ाबांधा प्रखंड चाकुलिया प्रखंड और बहरागोड़ा प्रखंड पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड जमशेदपुर प्रखंड तथा जुगसलाई नगर पालिका और मानगो अधिसूचित क्षेत्र यह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में सभी आदिवासी समाज के प्रतिनिधि सदस्यों तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के सरना आदिवासियों को भारतवर्ष के अंदर एक पहचान दिलाने का एक ऐतिहासिक पहल किया है हमारी मांग है कि झारखंड सरकार द्वारा भारत सरकार को भेजी गई प्रस्ताव को शीघ्र लागू करे ताकि सरना आदिवासी को गणना भारतवर्ष के जनगणना में एक हेलो कोर्ट संख्या के तहत की जा सके।