जमशेदपुर : उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सभागार, जमशेदपुर में कृषि, सहकारिता, गव्य विकास, भूमि संरक्षण, उद्यान एवं मत्स्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बैठक में कृषि विभाग अंतर्गत बीज वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वॉयल हेल्थ कार्ड एवं प्रसार गतिविधियों, उद्यान विभाग द्वारा उद्यान विकास के तहत किए जा रहे सब्जी प्रत्यक्षण, किट रहित बिचड़ा उत्पादन संरचना, नर्सरी सुदृढ़ीकरण योजना की समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त सभी योजना को मिशन मोड में संचालित करते हुए योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन हेतु प्रोत्साहित करने भी निर्देश दिया गया ताकि उनके उपज का सही दाम उन्हें मिल सके एवं बिचौलियों के फेर में आकर औने-पौने दाम में अपने उपज का विक्रय नहीं करें।



भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब निर्माण का जियो टैगिंग कार्य राज्य स्तर से समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं वॉटर बॉडिज(तालाब, जलाशय आदि) के पानी का नमूना जांच का कार्य पेजयल एवं स्वच्छता विभाग से समन्वय बनाते हुए जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मत्स्य विभाग द्वारा किये जा रहे फंगासियस मछली उत्पादन, स्पान बीज वितरण, मत्स्य बीज संचयन एवं गोष्ठी आयोजन की समीक्षा की गई। सहकारिता विभाग द्वारा लैम्पस के माध्यम से बीज का उठाव, गव्य विकास विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु बढ़ावा एवं बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों को ससमय निष्पादन कराने का निर्देश एलडीएम को दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी, एलडीएम दिवाकर सिन्हा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी उपस्थित रहे ।