एक दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक कार्यशाला आयोजित की गई

4

जमशेदपुर : शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, झारखण्ड द्वारा “एक दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक कार्यशाला” का आयोजन 4 अक्टूबर को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया । इस अवसर पर दो सत्रों का आयोजन किया गया । इन सत्रों में जिला स्तर के संयोजक , सह-संयोजक , शिक्षाविद, आयाम के प्रमुख एवम उनकी टीम और प्रान्त स्तरीय टोली के सदस्यों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम श्रीमती मानवी आकाश रानी द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत, परिचय एवं भूमिका पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखंड के प्रांत उपाध्यक्ष प्रो डॉ विजय कुमार सिंह ने प्रकाश डाला।
न्यास का इतिहास एवं विकाश विषय पर बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य सह शिक्षा उत्थान न्यास के क्षेत्र संयोजक प्रो. डॉ विजय कांत दास ने बड़े ही बेहतरीन अंदाज से प्रस्तुत कर सभी का ज्ञानवर्धन किया।
न्यास के झारखंड प्रांत संयोजक अमरकांत झा ने वृत निवेदन एवं विशेष प्रयास विषय पर सविस्तार चर्चा की।
भोजनोपरान्त द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर सागर विश्वविद्यालय ,मध्य प्रदेश के कुलाधिपति सह शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मध्यप्रदेश के प्रांत अध्यक्ष प्रो अजय कुमार तिवारी ने बड़े ही आकर्षक एवं प्रेरक तरीके से अपना विचार प्रस्तुत किया।
उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आत्मनिर्भर भारत बनाने वाला, भारतीयता पर गर्व कराने वाला तथा जीवन कौशल विकसित कर योग्यतम राष्ट्रभक्त नागरिक तैयार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भावी भारत की दशा दिशा व विचार में परिवर्तन लाकर स्वावलंबी, आत्मनिर्भर एवं विश्वनेतृत्व के योग्य गुणकारी व्यक्तित्व निर्माण करने वाला एवं वैज्ञानिक तथा समाज उपयोगी श्रेष्ठ नागरिक बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्नत शिक्षा के द्वारा ही उन्नत राष्ट्र की परिकल्पना को साकार की जा सकती है।
आगामी योजना पर न्यास के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री सुरेश गुप्त द्वारा प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का संचालन न्यास के प्रांतीय सहसंयोजक श्री महेंद्र सिंह और अरका जैन विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक कुमार शुभम द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अन्नदा महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं न्यास के चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के सह प्रांत प्रमुख डॉ ललिता राणा ने किया।
दोनों सत्रों में देश की कई नामचिन हस्तियों के साथ राज्य की सैकड़ों शिक्षक, शिक्षाविद एवं पदाधिकारियों ने सहभागिता सुनिश्चित की।

इस अवसर पर सच्चिदानंद अग्रवाल , डॉ विजय कांत दास, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ गोपाल जी सहाय , अमरकांत झा, प्रो ललिता राना ,प्रो एम के सिंह, प्रो सत्यनारायण सिंह, प्रो सविता सागर, डॉ पीयूष रंजन, प्री श्रीधर बी दांदीन , डॉ राधा माधव झा, अंगद तिवारी, जटा घर दुबे, अनिल ठाकुर, अजय कुमार पाठक ,कविता परमार, मार्कंडेय पांडे, मंजू सिंह, प्रो जे बी पांडे , शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखंड प्रांत के मीडिया प्रमुख श्री भारद्वाज शुक्ला, सच्चीदानन्द लाल,श्याम किशोर सिंह, सुशील शुक्ला सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक कार्यशाला बातों की हुई चर्चा

Mon Oct 5 , 2020
जमशेदपुर : शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, झारखण्ड द्वारा “एक दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक कार्यशाला” का आयोजन 4 अक्टूबर को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया । इस अवसर पर दो सत्रों का आयोजन किया गया । इन सत्रों में जिला स्तर के संयोजक , सह-संयोजक , शिक्षाविद, आयाम के प्रमुख एवम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर