झारखंड के यूथ के आइडियाज को प्लेटफार्म देने का कार्य करेगी सरकार- बन्ना गुप्ता

1

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया ऑनलाइन एजुकेशन लर्निंग एप्प स्टूडेंट्स पांडा का उद्घाटन

जमशेदपुर : झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं जरूरत हैं उन्हें प्रोत्साहन देने की, राज्य सरकार झारखंड के यूथ आईडियाज को प्लेटफार्म देने का काम करेगी।ये बातें आज ऑनलाइन एजुकेशन लर्निंग एप्प स्टूडेंट्स पंडा के डिजिटल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कही।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज डिजिटल क्रांति का युग हैं, पलक झपकते ही कोई न्यूज वायरल हो जाता हैं और अपनी छाप छोड़ जाता हैं, सोशल मीडिया के इस न्यू जेनेरेशन युग में आईटी इंडस्ट्री का बेस्ट स्कोप हैं और इसका सकरात्मक उपयोग कर बेहतर रोजगार सृजन किये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड19 के इस संक्रमण काल में ऑनलाइन स्टडीज की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई हैं, ऑनलाइन क्लासेस और ई लर्निंग के माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी स्टडी कर रहे हैं और जानकारी प्राप्त कर रहे हैं ऐसे में आशा और विश्वास है कि स्टूडेंट्स पांडा ई एडुकेशन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेगा जहां कम फीस में स्टूडेंट्स को बेहतर जानकारी और शिक्षा प्राप्त होगी।
उन्होंने बताया कि झारखंड के युवा और स्टूडेंट्स पांडा के संस्थापक विकास बड़ाईक ने ऑनलाइन स्टडी के लिए ये डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया है जिसके लिए उसे बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं,
आशा और विश्वास है कि स्टूडेंट्स पांडा झारखंड समेत पूरे राज्य के स्टूडेंट्स के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

वही इस अवसर पर स्टूडेंट्स पांडा के संस्थापक श्री विकास बड़ाईक ने बताया कि ई लर्निंग बेस्ट ये एप्प बहुत कम दर पर ऑनलाइन काउंसिलिंग और एजुकेशन उपलब्ध कराएगा।उन्होंने बताया कि हम बिल्कुल कम पैसे में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने को तैयार है साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास हमारी संस्था करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा कमिंस यूनियन के लीडर के रूप में जानने वाले नहीं रहे अंजनी कुमार सिंह

Wed Dec 2 , 2020
जमशेदपुर : ‌टाटा कमिंस के अंजनी कुमार सिंह का देहांत कोलकता के अस्पताल में 1 दिसम्बर को हो गया । उनका अंतिम संस्कार आज बुधवार को स्वर्णरेखा घाट पर किया गया। अंजनी कुमार सिंह का जिंदगी का सफर जमशेदपुर से शुरू हुआ, वे पहले टीचर की भूमिका में थे। बाद […]

You May Like

फ़िल्मी खबर