किसानों के समर्थन में चौपाल लगा जनता को किया गया जागरूक

1

जमशेदपुर : किसान आंदोलन के समर्थन में एग्रीको गोलचक्कर पर मानगो गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह की अगुवाई में रविवार को चौपाल लगाकर जनता को जागरूक किया गया।
इस चौपाल को संबोधित करते हुए भगवान सिंह ने कहा कि सरकार जबतक किसान बिल 2020 को वापस नहीं कर लेती तबतक पूरे देश सहित जमशेदपुर में भी हमलोग आंदोलन को चलाते रहेंगे। चौपाल के माध्यम से वे प्रधानमंत्री को यह बताने चाहते हैं कि किसानों को परेशान करने से कोई लाभ नहीं होगा। इससे देश परेशान हो रहा है। इसकी चिंता आपको करनी चाहिए। जहां तक रही आंदोलन की बात तो हमलोग इस प्रकार आंदोलन को चला रहे हैं कि आंदोलन से किसी भी आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो।
आंदोलन में आने वाली पूरी परेशानी किसान अपने उपर उठाकर चल रहे हैं। इसलिए किसानों के आंदोलन को सोशल मीडिया में बदनाम करने वाले पर जरूर कारवाई करें। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाँ पवन पाण्डेय ने कहा कि सरकार केवल भावनाओं के साथ खेलने का काम कर रही है। किसानों के आंदोलन को सिर्फ सिक्ख आंदोलन बताया जा रहा है और यह कृषि बिल के विरोध में किया जा आंदोलन नहीं बल्कि देश के टुकड़े करने वाले आंदोलन बताया जा रहा था।
मंच का संचालन जसवंत सिंह जस्सू कर रहे थे जबकि कार्यक्रम में मनदीप सिंह, तेजपाल सिंह समेत कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। चौपाल में मनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, बलबीर सिंह, तेजपाल सिंह, सुखलाल शांडिल, सूरज प्रधान, मिंटू प्रसाद, राजेश चौहान, सुखबीर सिंह, रोहितदीप सिंह, जसपाल सिंह, सुरजीत सिंह, जसबीर सिंह, सुखदेव सिंह, सरबजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखण्ड मजदूर यूनियन की सफाई कर्मियों कि बहाली को लेकर हो रहे चरणबद्ध आंदोलन को लेकर समीक्षा बैठक हुई

Sun Dec 20 , 2020
जमशेदपुर : झारखण्ड मजदूर यूनियन कि सफाई कर्मियों कि बहाली को लेकर हो रहे चरणबद्ध आंदोलन को लेकर समीक्षा बैठक माँ कत्यानी भवन भुइयांडीह में हुई,इसमें 5 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां , सपन करवा,राजेश सामंत,हरि मुखी,बैजू मुखी,शुरेश मुखी,बलदेव भुईयां,राहुल आदित्य […]

You May Like

फ़िल्मी खबर