नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 257 लोगों का हुआ-सुबोध झा

4

जमशेदपुर:जमशेदपुर के बागबेडा में महानगर विकास समिति की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 वायरलेस मैदान के सामने संजय झा के निवास पर आयोजित की गई। एएसजी नेत्र चिकित्सालय हॉस्पिटल के सहयोग से कराई गई।।सुबोध झा अध्यक्ष बागबेडा महानगर विकास समिति सह भाजपा नेता के द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि पोटका की पूर्व लोकप्रिय विधायक श्रीमती मेनका सरदार एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार एवं टीआरएफ लेबर यूनियन के पूर्व जनरल सेक्रेटरी संजय कुमार झा के द्वाराके द्वारा नेत्र जांच कराकर शुभारंभ कराया गया। सुबोध झा ने कहा नेत्र शिविर में 257 लोगों का नि:शुल्क जांच की गई। जिसमें से 37 महिला एवं पुरुष को मोतियाबिंद पाया गया। श्री झा ने कहा इन 37 लोगों का ऑपरेशन नि:शुल्क आयुष्मान भारत के तहत ए एस जी आई हॉस्पिटल में इसी सप्ताह कराई जाएगी। जिसकी घोषणा 7 जनवरी को 12:00 बजे की कैंप स्थल पर की जाएगी। कैंप में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए कैंप में जिन का इलाज नहीं हो सका उन्हें कूपन दी गई है ,ए एस जी नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क जांच और ऑपरेशन करवा सकते हैं। आधार कार्ड और आयुष्मान भारत के कार्ड नहीं होने पर भी राशन कार्ड अगर है ।उनका भी निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा ।और आयुष्मान भारत का कार्ड भी नि:शुल्क ए एसजीआई हॉस्पिटल में बना दी जाएगी।।विधायक श्रीमती मेनका सरदार ने कहा अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ उठाएं।। बागबेड़ा महानगर विकास विकास समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह , बागबेड़ा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु सिंह अमीना खातून प्रमिला पांडे दिल्ली से आई आयुष्मान भारत की सचिव प्रियंका सिंह जी भाजपा बागबेड़ा मंडल महामंत्री गणेश विश्वकर्मा विमलेश उपाध्याय, हरदिया नंद तिवारी अगेन पीएम मोदी के अध्यक्ष रानी ठाकुर अशोक पांडे युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप मिश्रा कार्तिक कुमार ,मिठू अग्रवाल, पवनकुमार,आयुष्मान भारत के सदस्य सतीश सिंह ,मोहम्मद इमरान खान ,डॉक्टर डी सोरेन, डॉक्टर हज मुला हसन, डॉ विजय शंकर ठाकुर, बी एन सिंह, मिट्ठू अग्रवाल एवं समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकार संशोधन चाहती, हमें स्वीकार नहीं- भगवान सिंह

Wed Jan 6 , 2021
• चौपाल के माध्यम से सरकार को सुनाई अपनी बात कहा – हम सही बात कह रहे जमशेदपुर : जमशेदपुर खड़ंगाझाड़ में चौपाल के दौरान किसान बिल को लेकर आंदोलनकारियों द्वारा अपनी बात व संदेश केंद्र सरकार तक पहुँचाया गया। किसान आंदोलन के समर्थन व किसान बिल के विरुद्ध मानगो […]

You May Like

फ़िल्मी खबर