

जमशेदपुर दुमका 2016 में राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लुईस मरांडी पीछे चली गई और यहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के बसंत सोरेन 72293 वोटों के साथ काफी आगे बढ़ गए और उनकी जीत तय हो गई दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी जय मंगल बेरमो से अपनी सीट जीत ली है जय मंगल सिंह पूर्व विधायक और इंटक नेता राजेंद्र सिंह के पुत्र हैं जय मंगल सिंह को यहां पर अपने पिता की सहानुभूति का वोट में मिला है और उन्होंने वाज भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को हरा दिया है इस तरह से बेरमो में कांग्रेस ने अपनी जीत बरकरार रखी है
