
जमशेदपुर। छोटा गोविंदपुर जिला परिषद संख्या – 05 में बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के उद्देश से डॉ परितोष सिंह द्वारा माननीय मंत्री जी को बताया गया की घोड़ाबांदा पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसका निर्माण तीन साल पूर्व हुआ था। मगर अभी तक यहां बिजली का कनेक्शन नही हो सका है ।डॉक्टर और नर्स मात्र 2 घंटे तक उपलब्ध रहते है। विगत वर्ष सिविल सर्जन द्वारा निरीक्षण किया गया। अखबार से प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिपाल मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सयुक्त रुप से चलाने का प्रयास किया जा रहा है। माननीय मंत्री से अनुरोध करते हुए डॉ परितोष ने बताया कि इस स्वास्थ केंद्र के शुरू होने से 10 पंचायत के 60 हजार लोगो को लाभ प्राप्त हो होगा।
साथ ही साथ जमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत छोटा गोविंदपुर में 5 पंचायत है जिसकी आबादी लगभग 50000 है। यहां से सुविधाओं का घोर अभाव है माननीय मंत्री जी से डॉक्टर परितोष ने ज्ञापन देकर अटल क्लिनिक प्रारंभ करने का निवेदन किया । ताकि यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर आमिर सोहेल,
प्रशांत चौधरी,बालाजी भगत, विजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
माननीय मंत्री द्वारा जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने और स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता द्वारा दिया गया।