मासिक आधार पर भारत के बही-खाते की समेकित स्थिति पर दिसंबर 2020 तक की रिपोर्ट जारी

5

नई दिल्ली । मासिक आधार पर भारत के बही-खाते की समेकित स्थिति पर दिसंबर 2020 तक की रिपोर्ट जारी की गई है। इसके मुख्य अंश नीचे दिए गए हैं-

भारत सरकार को दिसंबर 2020 तक कुल 11,21,678 करोड़ रुपये केराजस्व की प्राप्ति (जो कि 2020-21 के बजट अनुमान का 50 फीसदी ) हुई है। इसके तहत 9,62,399 करोड़ रुपये कर राजस्व (कुल केंद्र को मिला है) के जरिए प्राप्त हुए है। जबकि 1,26,181 करोड़ रुपये गैर कर राजस्व और 33,098 करोड़ रुपये बिना कर्ज वाली पूंजी से मिले हैं। बिना कर्ज वाली पूंजी के तहत 14202 करोड़ रुपये कर्ज की रिकवरी और 18,896 करोड़ रुपये विनिवेश के जरिए मिले हैं। साथ ही दिसंबर 2020 तक भारत सरकार द्वारा राज्यों को 3,71,640 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। यह राशि राज्यों की टैक्स हिस्सेदारी के तहत दी गई है।

इस अवधि में सरकार द्वारा कुल 22,89,147 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। जो कि 2020-21 के लिए बजट अनुमान का 75 फीसदी हिस्सा है। कुल खर्च में से 19,71,173 करोड़ रुपये राजस्व खर्च और 3,08,974 करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च के तहत हुए हैं। कुल राजस्व खर्च में से 4,72,171 करोड़ रुपये ब्याज चुकाने और 2,27,352 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के तहत खर्च हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आर्थिक समीक्षा 2020-21 का सार

Sat Jan 30 , 2021
वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की वास्‍तविक जीडीपी वृद्धि दर 11 प्रतिशत और सांकेतिक जीडीपी वृद्धि दर 15.4 प्रतिशत रहेगी, जो देश की आजादी के बाद सर्वाधिक है व्‍यापक टीकाकरण अभियान, सेवा क्षेत्र में तेजी से हो रही बेहतरी और उपभोग एवं निवेश में त्‍वरित वृद्धि की बदौलत ‘V’ आकार […]

You May Like

फ़िल्मी खबर