चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में हिंसा, पुलिस सूत्रों ने कहा- CISF की फायरिंग में 4 की मौत

8

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उत्तर बंगाल के कूचबिहार के सीतलकुची में केंद्रीय बल CISF के जवानों ने ओपन फायरिंग की थी। मरने वालों में 18 साल का युवक भी शामिल है। हालांकि टीएमसी का दावा है कि फायरिंग में 5 की जान गई है और सभी टीएमसी वर्कर हैं।

सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने CISF जवानों की राइफल छीनने की कोशिश की थी जिसके बाद जवानों को फायरिंग करनी पड़ी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, एक गांव में सीआईएफ जवानों पर हमले के बाद ओपन फायरिंग में 4 की मौत हो गई है।’

ग्रामीणों ने राइफल छीनने की कोशिश की थी
अधिकारी ने बताया, ‘दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ का घेराव कर उनकी राइफल छीनने की कोशिश की, जिसके बाद सेंट्रल फोर्स ने ओपन फायरिंग की।’ चुनाव आयोग ने घटना पर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

टीएमसी का दावा- 5 की मौत, सभी पार्टी वर्कर
सत्ताधारी दल टीएमसी ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को मेल भेजकर कहा, ‘सीतलकुची के बूथ नंबर 126 में सीआरपीएफ की फायरिंग में लोगों की मौत हो गई। बीजेपी ने बूथ कैप्चर कर लिया था। हमारे सूत्रों के मुताबिक, पांचों टीएमसी के वर्कर थे। यह कानून और आचार संहिता का वीभत्स उल्लंघन है। मैं प्राथमिकता से जल्द से जल्द मामले की जांच करने का आग्रह करता हूं।’

लॉकेट चटर्जी से की कार में तोड़फोड़
चौथे चरण के मतदान के दौरान बंगाल में जगह-जगह हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे पहले बीरभूम जिले के नानूर में बीती रात पुलिस ने देशी बम बरामद किया था जिसे बम स्क्वैड ने डिफ्यूज किया। वहीं हुगली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला हुआ। लोगों ने लॉकेट गो बैक के नारे लगाए। लॉकेट चटर्जी के गाड़ी के शीशे तोड़े गए।

हुगली के बूथ नंबर-66 में खुद पर हुए हमले के बाद लॉकेट चटर्जी बोलीं, ‘गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की। मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है।’

एसएचओ की पीट-पीटकर हत्या
इससे पहले एक अलग घटना में उत्तर दिनाजपुर में एक पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गोलपोखर पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में किशनगंज पुलिस थाने के एसएचओ अश्विनी कुमार की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आईजी पूर्णिया रेंज के बताया, ‘एसएचओ बाइक चोरी के संबंध में छापेमारी के लिए आए थे। इस्लामपुर एसपी हमारे साथ हैं। हम छापेमारी करके गिरफ्तारियां करेंगे।’

दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी: मोदी
इस बीच कूचबिहार में हुई हिंसा की गूंज पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में भी देखने को मिली। पीएम ने कहा, कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देखकर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है।

टीएमसी चीफ पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कुर्सी जाते देख दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं, लेकिन मैं दीदी को, टीएमसी को, उनके गुंडों को साफ-साफ कह देना चाहता हूं.. दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी। मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
और दीदी यह हिंसा लोगों को सुरक्षाबलों पर आक्रमण करने के लिए उकसाने के तरीके, चुनाव में रोड़े अटकाने के तरीके, दीदी आपको नहीं बचा पाएंगे। आपके 10 साल के कुकर्मों से यह हिंसा आपकी रक्षा नहीं कर सकती है। (साभार नभाटा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिम बंद करने वाली हेमंत सरकार शराब दुकानों और बार पर मेहरबान क्यों ? : कुणाल

Sat Apr 10 , 2021
जमशेदपुर :झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी नई गाईडलाईंस के मुताबिक राज्य के सभी जिम और स्विमिंग पूल बंद कर दिए गये हैं। इस फ़रमान से चिंतित जमशेदपुर के दर्जनों जिम संचालकों ने एकजुटता दिखाया है। संचालकों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर