
जमशेदपुर : जमशेदपुर टेल्को कॉलोनी प्लाजा मोड़ के पास पी एन के दुर्गा पूजा बेदी के पास एक तेज रफ्तार से आ रही आई टेन गाड़ी पलटी हो गई जिसमे आग लग गई ।
लोगो ने गाड़ी के ग्लास तोड़ कर चालक को निकाला और इलाजक लिए टाटा मोटर्स अस्पताल भेज दिया गया ।घटना स्थल पर टाटा मोटर्स के दमकल कर्मी ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया ,जिसमे वंहा उपस्थित सोनू खान ,जीतू सिह , रंजीत पांडेय के साथ अन्य लोगो ने सहयोग किया । टेल्को थाना r अखलेश मंडल दल बल के साथ पहुचे और भीड़ को हटाया ।