बैंक शाखा में बिना मास्क के आने वाले ग्राहक को मास्क उपलब्ध कराने के साथ सभी ग्राहकों की पूर्ण जानकारी संग्रह करने का निर्देश

4

एटीएम कियोस्क के बाहर एटीएम के सेनेटाइज से सम्बन्धित नोटिस अथवा पोस्टर लगाने का भी निर्देश
बैंक शाखा में करेंसी नोट को सेनेटाइज करने वाली मशीन लगाने का निर्देश
जमशेदपुर
आज समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला कि अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला पुननिरिक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बैंक अधिकारियों को कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक शाखा में गार्ड एवं कैशियर सीधे ग्राहकों के संपर्क में आते है इसलिए आप चाहे तो इनका सैंपल टेस्ट करवा सकते हैं जिससे कॉविड19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।वहीं उन्होंने कहा कि यदि किसी बैंक कर्मी के घर में किसी का ट्रैवल हिस्ट्री हो तो वैसे बैंक कर्मी को 14 दिनों तक होम क्वारांटीन करने का निर्देश दे। बैंक कर्मी जिले के बाहर से नियमित रूप से आना जाना करते हैं तो उन्हें कुछ माह तक यहीं रहने को कहें । उन्होने 55 वर्ष से अधिक आयु वाले बैंक कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहें इससे उन्हें कॉविड19 के संक्रमण से बचाया जा सकता है।

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को नियमित रूप से एटीएम को सेनेटाइज करने एवं इससे सम्बन्धित जानकारी एटीएम कियोस्क के बाहर नोटिस अथवा पोस्टर लगाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने अधिकारियों को बैंक शाखाओं में करेंसी नोट को सेनेटाइज करने वाली मशीन लगाने का भी निर्देश दिए जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बैंक में आने वाले ग्राहकों को कोविड 19 के सम्बन्ध में जागरूक करें। बैंक शाखा में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए, एलडीएम, नाबार्ड के प्रतिनिधि सहित अन्य बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाने वाले बच्चों के लिए शैक्षणिक सुविधा देने की मांग

Fri Jun 26 , 2020
जमशेदपुर: शुक्रवार को को सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामन्त के नेतृत्व में जिला शिक्षाअधिक्षक को ज्ञापन सौपा गया।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि BPL और गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले बच्चों के पास मोबाईल और TV की बेवस्था नही होने के कारण ऑनलाईन पढ़ाई […]

You May Like

फ़िल्मी खबर