नीट में मिली सफलता, मुकेश बनेंगे डॉक्टर

4

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार नीट की परीक्षा में 99.19 प्रतिशत अंक प्राप्तकर परचम लहराया है।
उसके इस उपलब्धि से न सिर्फ माता-पिता बल्कि उनके गांव परसा में लोग बहुत खुश है। प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त करने वाले मुकेश शुरू से मेधावी रहा है। उसे मैट्रिक की परीक्षा में 98 प्रतिशत तथा 12 वीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुएं थे। वो हिलटॉप स्कूल, टेल्को से 12वीं की परीक्षा पास किया था। मुकेश की मां संगीता सिंहा बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत शिवाजीनगर प्रखंड़ के परसा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका है और पिता सूर्य नारायण सिंह सरकारी सेवा में है । जबकि बड़ा भाई राजीव कुमार शहर में एक प्रतिष्ठित कंपनी में इंजीनियर है। परिवार के लोग मुकेश के इस उपलब्धि से काफी खुश हैं। इनके परिवार में मुकेश पहला वो शख्स होगा जो अब डॉक्टर बनेगा। मुकेश के दादा मोतिलाल सिंह ने कहा कि मुकेश एक बेहतर डॉ बनकर ग़रीब गुरबा का इलाज कर समाज में मिसाल कायम करें यही दिली इच्छा है। गौरतलब हो कि मुकेश को नीट की परीक्षा में 12344 रैंक प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अबुधाबी में टीम इंडिया ने छोटी दिवाली का दिया उपहार, अफगानिस्तान को 66 रन से हराया

Thu Nov 4 , 2021
अबुधाबी : भारत ने छोटी दिवाली पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 33वें मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (74) और लोकेश राहुल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर