जमशेदपुर : गोविन्दपुर के सड़को पर चलना एवम गाड़ी चलाना बहुत ही कठिन है । जनता के हो रहे दिक्कतों को देखते हुए इस क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सुनीता साह ने देख कर आपने सहयोग से गोविंदपुर डिस्पेंसरी रोड का कुछ दूर तक जहां ज्यादा जर्जर है, उसका पुनर्निर्माण एवं मरमतिकरण जिला परिषद सदस्य सुनीता साह के द्वारा कराया जा रहा है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को नारियल फोड़, पूजा अर्चना कर सुनीता साह ने किया। मालूम हो कि पूरा डिस्पेंसरी रोड जर्जर है। जहां जहां पक्कीकरण मरम्मत किया जा रहा है, वहां काफी जर्जर है। यहां रोजाना लोग गिरकर घायल हो रहे थे। इस संबंध में स्थानीय लोग जिला पार्षद से इसे चलने लायक बनाने का आग्रह किया गया। इसके बाद इसकी पहल की गई। इसकी मरम्मत व निर्माण के लिए कई बार स्थानीय लोग सांसद और विधायक से मिल चुके हैं, परंतु ढाक के तीन पात साबित हुए। इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार, मुखिया सोनका सरदार, वार्ड सदस्य संतोष यादव, समाजसेवी ललन साह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष उपाध्याय, अनुराग कुमार, नवल पासवान, रोशन झा, अजय दुबे आदि उपस्थित थें।
गोविन्दपुर के सड़को पर चलना एवम गाड़ी चलाना बहुत ही कठिन
