भाजपा नेता विकास सिंह ने पुलिस वालों पर लगाया बंद समर्थन का आरोप, दर्ज कराया केस

4

जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह ने डिमना रोड के दुकानदारों के साथ जाकर उलीडीह थाने में प्रदर्शन किया और बंद का आहवान करने वाले पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करवाया। मालूम हो कि कृषि बिल के विरोध में सोमवार की बंदी में उलीडीह थाना की गश्ती जी

प के ध्वनि यंत्र से दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें बंद करने केआह्वान किया जा रहा था। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि अगर खाकी से प्यार नहीं तो खादी में आपका स्वागत है। विकास सिंह ने बताया कि प्रातः 7:30 बजे से अनेकों दुकानदारों ने फोन किया कि पुलिस की गश्ती जीप ध्वनि यंत्र से दुकान बंद करने का आह्वान कर रही है। कई दुकानदार तो दुकान छोड़कर भाग गये और कई ने अपनी दुकान का ताला नहीं खोला। कुछ देर बाद भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय दुकानदारों ने वीडियो फुटेज उपलब्ध कराया, जिसमें साफ दिख रहा है कि उलीडीह पुलिस की गश्ती गाड़ी और पीसीआर की गाड़ी दुकानदारों को भय दिखाकर बंद करने को कह रही है। विकास सिंह स्थानीय दुकानदारों के साथ पुलिस थाना पहुंचे और प्रदर्शन कर पुलिस के इस कार्य का जमकर विरोध किया.

विकास सिंह ने की गांधीगिरी और पुलिसकर्मियों को दी फूलों की माला

उन्होंने कहा कि पुलिस को स्पष्ट करना चाहिए कि किस के भय से और किसे खुश करने के लिए इस तरह का कार्य किया है। विकास सिंह ने बंदी को सफल बनाने के लिए राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे पुलिस अधिकारियों को पुष्प आहार देकर सम्मानित करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने हार लेने से इनकार करते हुए कहा कि सुबह जो अधिकारी थे, उनसे गलती हुई है। सुबह हम ड्यूटी में नहीं थे। विकास सिंह ने मुकदमे दर्ज कराते हुए कहा है कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को निलंबित करना चाहिए। अगर संबंधित अधिकारी निलंबित नहीं होता तो दुकानदार भाइयों के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह , राजेश साहू,दुर्गा दत्ता ,विजय सिंह ,विजय ओझा ,छोटेलाल सिंह ,शीतल रजक, जीतू गुप्ता ,अजय लोहार ,पंकज सुमन शर्मा ,सुशील शर्मा, पंकज गुप्ता, मनोज राय , राकेश चौबे ,अतीश चौधरी, प्रमोद कुमार मिश्रा ,नीरज गुप्ता, हेमंत सिंह ,सुरेश प्रसाद ,विकेश दुबे, राजा सिंह, महेश सिंह, अजीत गोयल, संजू देवी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सी पी कबीर क्लब टुइलाडूंगरी का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न

Mon Sep 27 , 2021
मनमोहन लाल बने अध्यक्ष और चंद्रिका निषाद महामंत्री जमशेदपुर:सी.पी. कबीर क्लब टुईलाडूंँगरी का चुनाव आजीवन सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से चुनाव पर्यवेक्षक श्री दिनेश कुमार अध्यक्ष सी पी समिति मध्य विद्यालय के देख रेख में सम्पन्न हुवा।कबीर क्लब के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से मनमोहन लाल का नाम अध्यक्ष के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर