जमशेदपुर: खडंगाझार हनुमान मंदिर के 51 वी वर्षगांठ पर गुजरात से आई हुई महिला वीरांगनाओं ने अखाड़ा में भव्य तलवार बाजी का अद्भुत एवं अनोखा नमूना प्रस्तुत करके सबको अपनी कला से मंत्रमुध कर दिया। इस राजपुताना ग्रुप में
गुजरात के नन्ही बच्चियों द्वारा एक से बढ़ एक का प्रदर्शन किया । हनुमान मंदिर अखाडा में प्रस्तुत इस कला का प्रदर्शन आज जमशेदपुर के साथ गुजरात मे भी चर्चा का विषय बन गया है। गुजरात के सभी प्रमुख समाचार पत्रों में हनुमान मंदिर अखाडा में किये गए भव्य महिला तलवार बाजी, छऊ नाच, भागवत कथा ,कलश यात्रा, भजन संध्या, जादू शो का जिक्र किया गया है।अखाड़ा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यहाँ अखाडा के लिए गौरवपूर्ण एवं ऐतेहासिक पल जिसमे अखाडा के सभी सदस्यों का योगदान है।
खडंगाझार हनुमान मंदिर अखाडा में प्रस्तुत तलवार बाजी की चर्चा गुजरात तक
