जमशेदपुर : खडंगाझार शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह के द्वारा 75वा स्वतंत्रता दिवस के तत्वावधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व महिला अयोग की अध्यक्षा श्रीमती कल्याणी सरण एवं टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयनारायण सिंह सुमित सिंह परवेज आलम आजाद जुम्मन गुड्डू निजाम नौशाद असरार और अन्य लोग शामिल हुए।
खडंगाझार शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ द्वारा 75वा स्वतंत्रता दिवस के तत्वावधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
