केरला पब्लिक विद्यालय कदमा में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम “एथिकोस” 2021-22 में 56 स्कूलों के 834 बच्चों ने लिया हिस्सा

5

जमशेदपुर: केरला पब्लिक विद्यालय कदमा में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम “एथिकोस” 2021-22 का आयोजन सितम्बर महीने में किया गया। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसे बच्चे स्पष्ट रूप से अपने नैतिक मूल्यों को उजागर करने में असमर्थ हैं। इस महामारी कीपरिस्थिति
में कार्यक्रम आभासी तरीके से सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में 56 विद्यालयों से भाग लेने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय भागीदार उपस्थित थे। बहुमुखी प्रतिभा वाले इस मेले में कई तरह के कार्यक्रम थे, जिसमें 834 विद्यार्थियों ने (विभिन्न विद्यालयों से) भाग लिया। निम्नलिखित निर्णायक मंडली ने अपना निर्णय प्रस्तुत किया।

– क्विजार्ड्स प्लैटर – अबिद अब्दुल्ला
– वेब्टेक – श्रद्धा अग्रवाल एवं शिवानी गोएल
– द अल्ट्रुइस्त्टिक मैग्नेट – (NGO सेटप) – निकुंज नरेडी और अनामिका शर्मा
– द अर्गुमेन्टल – सुनन्दा सी एवं मीता लाल
– बिलो द फ़ोल्ड्‌स (जर्नलिस्म) – अंतरा बोस और गौतम शंकर
– वेव द टेल – विद्या बाटलिवाला एवं वर्षा चाँद
– ऐड अफोनिक – शिखा खम्ब एवं संजीता नायर
– जज्मेंट इन द हाउस – राजीव अगर्वाल एवं मोना बहादुर
– एम्पिरिन एक्स्प्रेशन – सैजु एवं जैस्मीन
– रप्टुरिन्ग स्टीग्मस – रोहित नायक एवं प्रसाद एम

 

विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ दयालुता, हमारे आस- पास में होने वाले चीजों के प्रति जागरूकता एवं संसार की अच्छी चीजों पर आधारित थीं। इस वर्ष कार्यक्रम के नाम एवं स्कूल कोड संस्कृत में हमारी उत्पत्ति को उजागर करने के लिए दिया गया था। भागिदारियों ने अपने विडियो ऑनलाइन जमा किया। एथिकोज की अंतिम परिणति 8th अक्टूबर 3.30 को किया गया।

विजेताओं के नाम :-
– क्विजार्ड्स प्लैटर – हिलटॉप स्कूल
– वेब्टेल – श्री श्री विद्या मंदिर
– द अल्ट्रुइस्त्टिक मैग्नेट – (NGO सेटप) – सेंट जार्जियस
– द अर्गुमेन्टल – सेक्रेट हर्ट स्कूल
– बिलो द फ़ोल्ड्‌स (जर्नलिस्म) – चोइथ्रम इंटर्नेशनल स्कूल
– वेव द टेल – एस.डी.एस. एम स्कूल
– ऐड अफोनिक – केरला पब्लिक स्कूल कदमा
– जज्मेंट इन द हाउस – केरला पब्लिक स्कूल कदमा
– एम्पिरिन एक्स्प्रेशन – जे.एच तारापोर स्कूल
– रप्टुरिन्ग स्टीग्मस – क्राइस्ट जुनिअर कालेज

विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती शर्मीला मुखर्जी ने विजेताओं के बेहत्तर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं एमेजोन गिफ्ट से नवाजा गया। यह कार्यक्रम केरला पब्लिक स्कूल कदमा के एथिक क्लब द्वारा संचालित किया गया। मॉडरेटर कविता रविंद्रनाथ, भागीदारी स्कूलों के प्रिंसिपल ने इस प्रयास को सराहा। यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चौथा नवरात्र, देवी कूष्‍मांडा के चरणों में कर दें खुद को समर्पित, म‍िलेगी कृपा अपार

Sun Oct 10 , 2021
तेज की देवी हैं मां कूष्‍मांडा : मां दुर्गा अपने चतुर्थ स्वरूप में कूष्माण्डा के नाम से जानी जाती हैं। नवरात्र के चौथे दिन आयु, यश, बल व ऐश्वर्य को प्रदान करने वाली भगवती कूष्माण्डा की उपासना-आराधना का विधान है। अपनी मंद हंसी द्वारा ब्रह्माण्ड को उत्पन्न करने के कारण […]

You May Like

फ़िल्मी खबर