बिरसानगर में आदिबासि कुड़मि समाज की एक बैठक हुई

जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नं० 01 स्थित आकुस बिरसानगर टेल्को नगर कमिटी के अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में आदिबासि कुड़मि समाज की एक बैठक आहुत हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर कमिटी के अध्यक्ष धिरेंद्रनाथ महतो एवं संचालन पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य प्रकाश महतो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 06 फरवरी 2022 को कांकेबार, रामगढ़ स्थित पटेल छात्रावास में सुबह 10 बजे से संध्या 05 बजे तक आयोजित आदिबासि कुड़मि समाज के केंद्रीय स्तरीय एकदिवसीय बैठक की चर्चा की गई। इसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा पूर्वी सिंहभूम सहित कोल्हान के तीनों जिला से सैकड़ों की संख्या में शामिल होने की बात कही गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने कहा कि इस महत्वपूर्ण केंद्रीय बैठक में झारखण्ड के अलावे प० बंगाल और ओड़िशा के सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है एवं इसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। बैठक में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष मनोज महतो, नलिन महतो, मंटु महतो, नेपाल महतो, त्रिलोचन महतो, अनिता महतो, नमिता महतो, निरानंद महतो, दीपक महतो, हेमंत महतो, बिट्टु महतो आदि काफी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएलसी कार्यालय जमशेदपुर में राइटर बिजनेस इंफॉर्मेशन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार,टाटा स्टील कम्पनी रिकॉर्ड सेक्सन, टीएमएच हॉस्पिटल रिकॉर्ड सेक्सन में मजदूरों के केस को लेकर सुनवाई हुई

Wed Feb 2 , 2022
जमशेदपुर: डीएलसी कार्यालय जमशेदपुर में राइटर बिजनेस इंफॉर्मेशन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार,टाटा स्टील कम्पनी रिकॉर्ड सेक्सन, टीएमएच हॉस्पिटल रिकॉर्ड सेक्सन में मजदूरों के केस को लेकर डीएलसी कार्यालय में जज राजेश प्रसाद के यहां सुनवाई हुई। सुनवाई में टाटा स्टील और टीएमएच के रिकॉर्ड सेक्शन के पदाधिकारी उपस्थित हुए […]

You May Like

फ़िल्मी खबर