टिनप्लेट मुखी समाज के मुखिया त्रिनाथ मुखी की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

13

जमशेदपुर : टिनप्लेट मुखी समाज विकास सामुदायिक भवन में टिनप्लेट मुखी समाज के मुखिया त्रिनाथ मुखी की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय मुखी समाज मूलवासी के कार्यकारी अध्यक्ष हरि मुखी, झारखण्ड प्रदेश मुखी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मुखी, भालूबासा के मुखिया पोरेश मुखी, बिरसानगर के मुखिया मनोज मुखी, सागर मुखी व अन्य उपस्थित थे। सभी ने बारी बारी से स्व: बैजू मुखी को पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हरि मुखी ने कहा कि बैजू मुखी ने मुखी समाज को सींचने का काम किया उनका निधन समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। सुरेश मुखी ने कहा कि बैजू मुखी समाज के एक कद्दावर व आंदोलनकारी नेता थे जिनका आकस्मिक निधन से समाज में एक निराशा का माहौल है। पोरेश मुखी ने कहा कि बैजू मुखी की पहचान एक तेजतर्रार दलित नेता के रूप में थी, उनका नहीं होना समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुखिया भालूबासा लक्ष्मण मुखी, मधु मुखी,किशोर मुखी, आशीष मुखी, बिट्टू मुखी, कुंदन मुखी, संजय मुखी ,उत्तम मुखी,कार्तिक मुखी, गणेश प्रसाद,अखलेश मुखी, कमलेश मुखी, तिलक मुखी,सुन्नी,पिर्तम,
सुभाम,आशीष, बिकाश,अंगात,
समेत कई लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन धतकीडीह के पूर्व मुखिया सागर मुखी ने किया।

13 thoughts on “टिनप्लेट मुखी समाज के मुखिया त्रिनाथ मुखी की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भोजपुरी की उपेक्षा बर्दास्त नही,सरकार मान्यता दे नही तो हक और अधिकार के लिए आंदोलन - श्री निवास तिवारी

Sun Aug 8 , 2021
जमशेदपुर :आज रविवार को दोपहर 12 बजे विश्व भोजपुरी विकास परिषद के बैठक गरमनाला शिव हनुमान मंदिर में हुई।बैठक में गरमनाला कमिटी का गठन किया गया जो इस प्रकार है अध्यक्ष – श्री मुरारी सिंह कार्यकारी अध्यक्ष -साधुचरण लाल उपाध्यक्ष – गोपाल प्रसाद सिंह,अंकुश मिश्रा महासचिव- शिव बिहारी राम सह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर