जमशेदपुर : सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा गुहा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को संवाद यात्रा शुरू कीं। हलुदबनी पंचायत अंतर्गत विद्यासागर पल्ली क्षेत्र से उपरोक्त संवाद यात्रा का शुभारंभ हुआ। श्रीमती गुहा ने बताया कि जन संवाद स्थापित करने से आमजनों के समस्याओं से रू-ब-रू होने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों ने व्यक्तिगत समस्याओं से लेकर स्थानीय जन समस्याओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें सप्लाई पानी , मच्छरों का प्रकोप, साफ – सफाई एवं फ्लैटों से कचड़े का उठाव एवं निष्पादन, नाली की समस्या, सड़क पर बने गड्ढें आदि की मिलीं। वहीं लोगों ने जो स्नेह एवं अपनत्व का एहसास कराया वह कभी भूलाया नहीं जा सकता है। एक सामाजिक कार्यकर्ता को इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती है। श्रीमती गुहा ने बताया कि कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मुफ्त रक्त , क्षेत्र में उपलब्ध एंबुलेंस सेवा आदि के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में तमाम शिकायतों को सूचीबद्ध कर मैं अपने टीम के साथ बातचीत कर उसका समाधान कैसे निकलेगा इसकी तैयारी में जुट जाउंगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा समाज के लिए वरदान साबित होगा। इस यात्रा के दौरान अपर्णा गुहा द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से संबंधित एक पत्रक भी बांटा गया।
Next Post
सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक
Wed Oct 27 , 2021