हिरण के सींग के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

176

किशनगंज:- सशस्त्र सीमा बल की 19 वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की। गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित क्लब फील्ड शीतला मंदिर के समीप पूर्व से घात लगाए एसएसबी जवानों ने एक तस्कर को एक किलो आठ सौ ग्राम के हिरण के सिग के साथ धर दबोचा। इस संबंध में एसएसबी के सहायक समादेष्टा अंजय कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

इसमे जवानों ने तस्करी के नियत से लाये जा रहे हिरण के सिग के साथ तस्कर मो. सदरुल आलम ( 24 ), पिता मो. दिल मोहम्मद, राजगढ़ जिला- झापा,नेपाल को होंडा शाइन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आने की संभावना है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने हिरण का सींग कहां लाकर किसे दिया जाना था, इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटना : अब 1 लाख में बुक होगा गांधी मैदान

Wed Jun 12 , 2019
पटना :- शहर के गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल के आरक्षण की राशि बढ़ा दी गयी है. सरकारी, राजनीतिक से लेकर व्यावसायिक आरक्षण के रेट को एक जून से श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति की ओर से बढ़ा दिया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव सह प्रभारी पदाधिकारी कृत्यानंद सिंह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर