जोजोबेरा सीमेंट प्लांट में बोनस समझौता यूनियन प्रबंधन के बीच संपन्न हुआ

4

जमशेदपुर : जमशेदपुर आज 6 अक्टूबर मंगलवार को नुवोको विस्टस कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के प्रबंधन और जेसीपी एंप्लाइज यूनियन के बीच कंपनी के स्थाई कर्मचारियों के लिए सालाना बोनस का समझौता किया गयाl फार्मूला के मुताबिक उत्पादन पर 7 फ़ीसदी सुरक्षा पर 7 फीसदी और मुनाफा पर 6 फ़ीसदी बोनस का प्रावधान हैl पिछले वर्ष के आंकड़े के मुताबिक सुरक्षा पर 6.28 उत्पादन पर 6.23 और मुनाफा पर 5.14 बोनस बनता था इसके मुताबिक कूल 17.65 फ़ीसदी बोनस वर्ष 2019 20 के लिए कर्मचारियों के लिए बन रहा था l लेकिन कर्मचारियों के अथक प्रयास और सहयोग को देखते हुए यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे जी के आग्रह पर पर बोनस को बढ़ाकर 18.5 प्रतिशत किया गया वर्ष 2019 20 के लिए जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को 18.5% बोनस का समझौता किया गया ।समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को न्यूनतम 39392 रुपए और अधिकतम1,61957 रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे औसत बोनस की राशि 1108 83 रुपए होगी l समझौते पत्र पर प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड राजू रामचंद्रन जीएम एचआर विनय दुबे आईआर हेड राहुल चटर्जी जीएम फाइनेंस अभिजीत मंडल अनिल गोस्वामी माया तिवारी और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर श्री राकेश्वर पांडे डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव महामंत्री विजय खान सहायक सचिव राजदीप सिंह कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति अध्यक्ष के सलाहकार के पी शर्मा सुनील शुक्ला संजय सिंह ने हस्ताक्षर किए इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नुवोको विस्टस एच आर आई आर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री संदीप पांडे फाइनेंस हेड विनय मिश्रा अमित अग्रवाल भी बोनस वार्ता में जुड़े और अपने विचारों को रखा बोनस की राशि अगले 1 सप्ताह में कर्मचारियों के खाते में भेज दी जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जमशेदपुर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा श्रीमती रानी ठाकुर का स्वागत किया

Tue Oct 6 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर में मिशन मोदी अगेन पीएम की बैठक बारीडीह स्थित विजया गार्डेन में सम्पन्न हुआ। संगठन के सदस्यों ने जमशेदपुर महिला मोर्चा की नवनियुक्त जिला अध्यक्षा श्रीमती रानी ठाकुर को पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया। साथ ही संगठन द्वारा आयोजित होने वाली आगामी कार्यक्रम रक्तदान शिविर का सफल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर