वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन के रिच-वन-टिच-वन कार्यक्रम का आयोजन

9

बर्मामाइंस बीएमपी हाईस्कूल के 20 बच्चों को दिया गया स्मॉर्ट फोन
जमशेदपुर : वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन एवं वोमेन विंग, जमशेदपुर के तत्वावधान में ‘वल्लभकूल भूषण अनंतविभूषित वैष्णवाचार्यÓ पूज्यपाद गोस्वामी 108 श्री व्रजराजकुमारजी महोदय के श्री मंगल जन्मदिवस कार्तिक कृष्ण पक्ष-2 (दूज) बुधवार, 2 दिसम्बर को बहुत सारी सेवाओं के माध्यम द्वारा देश-विदेशों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ वैष्णवों की ओर मनाया गया. उसी श्रृंखला में जमशेदपुर वोमेंस विंग ऑफ वल्लभ यूथ ऑरगनाइजेशन के द्वारा रिच-वन टिच-वनकार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत बर्मामाइंस स्थित बीएमपी-प्लस-टू हाई स्कूल के वैसे जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित किया गया, जो स्मॉर्ट फोन नहीं होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. वैसे, 20 बच्चों को संस्था की ओर से एक-एक स्मॉर्ट फोन उपलब्ध कराया गया. ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारु रुप से चलती रहे. कार्यक्रम का वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन के जमशेदपुर वोमेन विंग की अध्यक्ष श्रीमती अल्पा पारिख के नेतृत्व में किया गया. मौके पर उनके अलावा किशन एन. पारिख, राजू साह, विपिन अडेसरा, मिलन बखारिया, दीपक टांक, नितेश शाह एवं अन्य वैष्णव उपस्थित थे. सबों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में उद्योग विभाग की समीक्षा की

Sat Dec 12 , 2020
 राज्य में रोजगारोन्मुख उद्योगों के स्थापना करना सरकार की प्राथमिकता राज्य में एक नए कल्चर में उद्योगों के विकास हेतु इंडस्ट्री प्रमोशन की टीम बनाएं साइकिल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट झारखंड में जल्द से जल्द स्थापित हो इस दिशा में प्रयास करें झारखंड में फूड प्रोसेसिंग को बेहतर बनाया जाए जमशेदपुर /रांची […]

You May Like

फ़िल्मी खबर