जमशेदपुर: टेल्को थाना अंतर्गत टेल्को गुरुद्वारा तलाब के समीप मेंन रोड रात्रि 9.30 बजे एक टेल्को एवम दूसरा निलडीह छोर से आ रही दोनो कार आपस मे टकरा गई ।लोगो का कहना था कि एक मे कुछ युवक बैठे थे जो नशे की हालत में थे वही दूसरा कार में परिवार थे।स्थानीय लोगो ने घायलों को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुँचाया । चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेज दिया दोनो घायलों को।मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी है।
Next Post
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने अपने सुप्रीम कमांडर सुभाष चन्द्र बोस जी के 126 वीं जयंती का आयोजन किया
Mon Jan 24 , 2022