सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी

94

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नवंबर 2021 में होने वाली परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है।

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नवंबर 2021 में आगामी टर्म-1 (CBSE Term-1) परीक्षा के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को जारी कर दिया है। सीबीएसई नवंबर-दिसंबर में 10वीं और 12वीं के लिए पहली बार की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करेगा। सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर डेट शीट देख सकते हैं। इस साल सीबीएसई पिछले साल की तरह एक वार्षिक परीक्षा पैटर्न के बजाय दो बोर्ड परीक्षाओं को आयोजन करेगा।

10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए टर्म-2 परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2022 में किया जाएगा। इससे पहले, सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि दोनों ही कक्षाओं के लिए नवंबर-दिसंबर 2021 के दौरान आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, अब ये स्पष्ट हो चुका है कि इस बार परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में ही होंगी। टर्म 1 परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। सर्दी का मौसम होने के कारण परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर को खत्म होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को खत्म होंगी।

दोनों टर्म के नतीजे आने पर जारी होगा फाइनल रिजल्ट

एक बार टर्म-1 परीक्षा समाप्त होने के बाद मार्कशीट के रूप में रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। हालांकि, पहले टर्म के बाद किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट और जरूरी रिपीट कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा। अंतिम रिजल्ट पहले और दूसरे टर्म की परीक्षाओं के बाद घोषित किए जाएंगे। वहीं, बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर और टर्म-1 2021-22 परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम जारी कर दी है। जिन छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है, वे इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर देख सकते हैं।

सीबीएसई कक्षा 10वीं का शेड्यूल

सामाजिक विज्ञान- 30 नवंबर
विज्ञान- 02 दिसंबर
गृह विज्ञान- 03 दिसंबर
गणित मानक- 04 दिसंबर
गणित बेसिक- 04 दिसंबर
कम्प्यूटर एप्लीकेशन- 08 दिसंबर
हिंदी पाठ्यक्रम ए- 09 दिसंबर
हिंदी पाठ्यक्रम बी- 09 दिसंबर
अंग्रेजी भाषा और साहित्य- 11 दिसंबर

 

सीबीएसई कक्षा 12वीं का शेड्यूल

सोशियोलॉजी – 01 दिसंबर
इंग्लिश कोर- 03 दिसंबर
मैथमेटिक्स- 06 दिसंबर
फिजिकल एजुकेशन- 07 दिसंबर
बिजनेस स्टडीज- 08 दिसंबर
ज्योग्राफी- 09 दिसंबर
फिजिक्स- 10 दिसंबर
साइकोलॉजी- 11 दिसंबर
अकाउंटेंसी- 13 दिसंबर
कैमिस्ट्री- 14 दिसंबर
इकोनॉमिक्स- 15 दिसंबर
हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर- 16 दिसंबर
पॉलिटिकल साइंस- 17 दिसंबर
बायोलॉजी- 18 दिसंबर
हिस्ट्री- 20 दिसंबर
इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस- 21 दिसंबर
कंप्यूटर साइंस- 21 दिसंबर
होम साइंस- 22 दिसंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ और जो लोग भारत में रह गए उनके हिस्से की जमीन पाकिस्तान सिंध के रूप में लौटाए : धर्म चंद्र पोद्दार

Tue Oct 19 , 2021
जमशेदपुर : भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा है कि धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ अौर जो लोग भारत में रह गए उनके हिस्से की जमीन पाकिस्तान सिंध के रूप में लौटाए। उन्होंने सोमवार को ट्वीट घर यह मांग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर