शहर के स्कूल : केंद्रीय विद्यालय पहले,वैली व्यू टेल्को,डीएवी बिष्टुपुर दूसरे अौर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय तीसरे स्थान पर

50

जमशेदपुर : सीबीएसई 10वीं के परीक्षा के परिणाम इस प्रकार आया कि विद्यार्थी अंक पाकर सातवें आसमान पर हैं। लेकिन उन्हें कोरोना महामारी ने जश्न मनाने से रोक दिया है। वैली व्यू के साइंस के शिक्षक जे के पांडेय ने बताया कि इस बार हमारे विद्यालय के छात्रों ने इतना अच्छा अंक लाकर शहर में दूसरे स्थान पर विद्यालय को ला खड़ा किया है। बच्चे बधाई के पात्र हैं। कोरोना महामारी नहीं होने पर इस वक्त छात्रों के साथ आज होली और दिवाली एक साथ मनाते। हमारे विद्यालय के छात्र किसी से कम नहीं हैं। पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेलकूद का क्षेत्र, हम सब में अव्वल हैं।
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को के छात्र ने बेहतर अंक लाकर शहर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रों में इतनी खुशी थी की प्रत्येक छात्र अपने विषय के शिक्षक को फोन कर जानकारी लेते अौर देते रहे। छात्रों ने स्कूल आने की इजाजत मांगी तो विद्यालय की प्राचार्या मीना बिलखू ने कोरोना महामारी के समय छात्रों को विद्यालय आने की अनुमति नहीं दी, लेकिन कोरोना महमारी के बचाव के उपायों को बताया। बिना जरूरी काम के बाहर नहीं जाने, मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ साथ, हाथ धोने अौर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह फोन पर देती रही । सभी छात्रों ने अपने घर पर ही खुशियां मनाई मगर विद्यालय नहीं गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑनलाइन झारखंड कहानी उत्सव में केपीएस कदमा के विद्यार्थियों को मिली सफलता

Thu Jul 16 , 2020
जमशेदपुर। भारत कई महान योद्धाओं, परियों, राक्षसों, देवताओं की कहानियों का देश है। कहानियां अर्थ पूर्ण होती हैं| औरसाथ ही साथ फुर्सत के क्षणों में मनोरंजन का साधन भी । कहानियाँ हमें साथ जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम भी हैं। अब तक, हम कोविड 19 और हमारे घर में रहने के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर