जमशेदपुर:चांडिल के लेंगड़ीडीह से फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने सोनारी की गई दिव्यांग सीता कुंभकार की एक्टिवा स्कूटी चोरी हो गई। इसे लेकर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना बीती रात की है. सीता ने घर के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी की थी. सुबह देखा तो स्कूटी गायब थी. उसने स्कूटी में दो चक्के अलग से लगा रखे थे. ताकि उसे चलाने में परेशानी नहीं हो. सीसीटीवी देखने पर पाया गया कि चोरी का पूरा माजरा कैमरे में कैद हो चुका है. उसके मुताबिक तीन युवक धक्का मारकर स्कूटी ले जा रहे हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।