जिला अध्यक्ष बिजय खॉ का छ: दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय तूफानी दौरा का चौथा दिन -मऊभंडार में

16

जमशेदपुर/मऊभंडार : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरॉव , कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के दिशार्निदेश पर दौरा के क्रम में चौथा दिन जिला अध्यक्ष बिजय खॉ घाटशिला एवं गुड़ाबांदा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अन्तर्गत बैठक का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष अमित राय के अध्यक्षता में मऊभंडार बी ब्लॉक प्रखण्ड कांग्रेस परिसर में आयोजित किया गया।
प्रखण्ड स्तरीय बैठक को मुख्य अतिथि बिजय खॉ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखण्ड अध्यक्ष एवं प्रखण्ड पदाधिकारी जनता के समस्याओं को संकलित कर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, जलापूर्ति, बिजली, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग से संबंधित पदाधिकारी से मिल कर जनता के समस्याओं को समाधान करें। यदि कुछ समस्या समाधान नही होता है तो जिला कांग्रेस कार्यालय को पत्र प्रेषित करें। जिसे जिला अध्यक्ष के द्वारा उपायुक्त को जनता के समस्या को पहुँचाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर खाद्य मंत्री डॉ रामेश्वर उरॉव , स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता , ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जी तक मामले को पहुँचाया जाएगा।
संगठन में कार्य करने वाले जिम्मेदार लोगों को जोड़ कर दायित्व सौंपें। कांग्रेस पार्टी को हर घर तक पहुँचाएें यही बड़ी उपलब्धि होगी।
कार्यक्रम का अध्यक्षता अमित राय प्रखण्ड अध्यक्ष , स्वागत भाषण प्रखण्ड प्रभारी जसाई मार्डी ने तथा बैठक का संचालन संजय सिंह आजाद ने किया, कार्यक्रम में साकची प्रखण्ड अध्यक्ष राहुल गोस्वामी, जुगसलाई बिष्टुपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अभिजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
बैठक को कांग्रेस नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी कांग्रेसजन संगठन को बहुत मजबूत करेंगे।कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रखण्ड अध्यक्ष अमित राय, घाटशिला प्रखण्ड के प्रभारी जसाई मार्डी, गुड़ाबांदा प्रखण्ड प्रभारी सिदाम चन्द्र हेम्ब्रम, मनिता सुंडी, निमाई मुर्मू, अर्जुन सोरेन, स्वरूप भाटाचार्य, लखन मार्डी, वैद्यनाथ हांसदा, आकिब जावेद, फागुराम हांसदा, काजल सीट, सुरैया परवीन, हसुमा बीबी, आरके नायर, एस राजन, बापी मण्डल, सुरेश जयसवाल, मिठु शर्मा, दिनेश पी मुंडु, मो कलीम खान, असरफ अली, शेख फरीद समेत कांग्रेसजन मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चौका में एक्सीडेंट से घायल हुए युवक को देखने झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल पहुंचे

Fri Dec 11 , 2020
जमशेदपुर: ईचागढ़ विधान सभा चौका में एक्सीडेंट से घायल हुए मिट्ठू नाम युवक को देखने झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल पहुंचे ।घायल युवक के सर में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टर से बात कर रांची रिम्स में रेफर करवाया दिया गया।

You May Like

फ़िल्मी खबर