16 कोरोना मरीज मिलने के साथ ही कुल संख्या हुई 466

1

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को पूर्णा के 16 नए मरीज मिले और इसके साथ ही यहां पर कुल संख्या 466 हो गई है। कोरोना मरीज के लगातार बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि इन मरीजों में अधिकांश की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है बावजूद इसके कोरोना मरीज की संख्या को बढ़ते देखकर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग और मांस नहीं पहनने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रही है।
जिले में शुक्रवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। कुल संख्या 466 हो गई है। वहीं 12 मरीज ठीक भी हुए। अब तक 284 लाेग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 182 है। शुक्रवार को जो 16 नए मरीज मिले हैं, उसमें से छह की ट्रैवल हिस्ट्री है। जबकि चार संक्रमित के संपर्क में आने से पाॅजिटिव हुए हैं। छह मरीज एेसे मिले हैं, जिनका न तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री है और न ही को कान्ट्रैक्ट हिस्ट्री। इन 16 में सीआरपीएफ सुंदरनगर कैंप के अधिकारी व उनकी पत्नी, टाटा पिगमेंट के दो लोगों के अलावा अन्य लोग शामिल हैं।
सीआरपीएफ सुंदरनगर के अधिकारी व उनकी पत्नी 15 जून को पश्चिम बंगाल के 24 परागना से शहर वापस आए थे और क्वेरेंटाइन में थे। जिला सर्विलांस टीम ने 29 जून को सैंपल लेकर लैब भेजा था। टाटा पिगमेंट की एक महिला व एक पुरुष कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं चार लोग संक्रमित के संपर्क में आने से पाॅजिटिएव हुए हैं। चार में से एक 32 वर्षीय युवक सुंदरनगर, सीतारामडेरा का 30 वर्षीय युवक, नार्दन टाउन बिष्टुपुर का 28 वर्षीय युवक और टिनप्लेट स्थित एटीएम के पीछे रहने वाला एक 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा सोनारी बसेरा अपार्टमेंट की 41 वर्षीय महिला, मंदिर पथ भाटिया बस्ती की एक 37 वर्षीय महिला, मतालडीह बागबेड़ा का 45 वर्षीय पुरुष, बारीडीह का एक 87 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिनका न तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री है और न ही ये किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं। वहीं चार नए संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री है। इसमें से पीबी रोड जुगसलाई का एक 20 वर्षीय युवक जो अहमदाबाद से 20 जून को शहर आया था। वहीं एक 18 वर्षीय युवक कदमा शास्त्रीनगर तथा कदमा के ही निर्मल कालोनी की एक 33 वर्षीय महिला शामिल है। ये तीन लोग नेपाल बिल्डिंग टेल्को क्वेरेंटाइन में थे और रिपोर्ट आने के बाद इन्हें टाटा मोटर्स हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक महिला जो गितालडीह, पोटका की रहने वाली है, 20 जून को विजयवाड़ा से शहर आई थीं और एमजीएम अस्पताल में भर्ती थीं।
एमजीएम में 197 सैंपल की हुई जांच
एमजीएम लैब में शुक्रवार को कुल 197 सैंपल की जांच हुई, जिसमें छह मरीज पाॅजिटिव पाए गए हैं। जिले के अन्य 10 पाॅजिटिव मरीजों के सैंपल की जांच टीएमएच लैब में हुई है। जिला सर्विलांस की ओर से शुक्रवार को कुल 223 सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इस तरह से अब तक 23477 सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिसमें से 22035 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अन्य सैंपल की जांच चल रही है।

One thought on “16 कोरोना मरीज मिलने के साथ ही कुल संख्या हुई 466

  1. Appreciating the time and effort you put into your site and in depth information you provide. It’s good to come across a blog every once in a while that isn’t the same unwanted rehashed material. Fantastic read! I’ve saved your site and I’m adding your RSS feeds to my Google account.

    https://justpaste.me/6TxF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुखी समाज ने ज्ञापन सौंपकर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की

Sat Jul 4 , 2020
जमशेदपुर : मुखी समाज झारखंड प्रदेश के सचिव महेश मुखी द्वारा टिस्को पार्किंग के सीनियर इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा एवं ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि पार्किंग क्षेत्र में आए दिनों चोरी छीनतई की घटना हो रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पार्किंग क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर