टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक हुई

3

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सुबह 10 बजे से यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया एवं संचालन महामंत्री आरके सिंह ने किया। आज के बैठक का मुख्य विषय 21 दिसंबर को मजदूर नेता स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास को श्रद्धांजलि सभा करना एवं रक्तदान शिविर करना मुख्य विषय था। इसके साथ साथ कंपनी के अन्य विषयों को भी बैठक में सम्मिलित किया गया। विषय प्रवेश कराते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आज की बैठक में गोपेश्वर जयंती पर श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगा गया। साथ ही साथ वर्तमान में कंपनी की विषयों को चर्चा किया जा सकता है। चर्चा में भाग लेते हुए ज्यादातर कमेटी मेंबरों ने इन मुद्दों को रेखांकित किया जिसमें गोविंदपुर टेल्को और आसपास के क्षेत्र में फिर से बस सेवा बहाल किया जाए। कम्पनी गेट से लंच और डिनर के समय आने-जाने की इजाजत हो। कैंटीन के खाने में कोविड को ले कर जो सुधार किये गए थे उसे लेकर भी विचार आया। साथ ही साथ रक्तदान शिविर को सफल करने के लिए भी विचार व्यक्त किया गया। सभी की बातों को सुनने के बाद महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आप सब का विचार बहुत ही सराहनीय है और आप लोगों के उत्साह को देखकर या लग रहा है कि रक्तदान शिविर निश्चित तौर पर सफल रहेगा। बाकी जितनी समस्या आप लोगों ने उठाया है उससे उसमें प्रबंधन से बात की जाएगी और उचित हल निकाला जाएगा। अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने सभी कमेटी मेंबरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग जिस तरह के सवाल उठा रहे हैं यह दर्शाता है कि मजदूरों का हर एक समस्या का ख्याल आप लोग रख रहे हैं। साथ ही साथ कार्यक्रम श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर को हम सबको मिलकर सफल बनाना है। हर व्यक्ति अपनी भूमिका इस कार्यक्रम में अदा करें निश्चित तौर पर कार्यक्रम सफल रहेगा। धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जुगसलाई नारायण मिष्ठान भंडार के पास हुई मारपीट की घटना के बाद 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Sat Dec 12 , 2020
जमशेदपुर : जुगसलाई नारायण मिष्टान भंडार के पास शुक्रवार की सुबह 10 बजे सिख के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुपींद्र सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट करने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। मामले में आरोपी नारायण मिष्टान भंडार […]

You May Like

फ़िल्मी खबर