महाराष्ट्र के विद्या निकेतन स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, पंचगनी में आयोजित 27-30 दिसंबर तक चलने वाली सी.बी.एस.ई. नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में डी. बी. एम. एस. कदमा हाई स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। रिकर्व अंडर 19 व्याँज एंड गर्ल्स में डी. बी. एम. एस. कदमाहाई स्कूल टीम ने सिल्वर एवं डी. बी. एम. एस. कदमाहाई स्कूल मिक्स टीम ने गोल्ड तथा इंडियन राउंड अंडर 19 व्याँज में डी. बी. एम. एस. कदमा हाई स्कूल ने गोल्ड तथा सौरम निशाद ने चार गोल्ड लाकर अपने राज्य एवं स्कूल का नाम रोशन किया । नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप मे डी. बी. एम. एस. कदमा हाई स्कूल के छात्रों ने कुल बारह पदक प्राप्त किया जिसमें प्रथम रॉय ने एक गोल्ड, एक सिल्वर, शिवम कुमार चौधरी- एक सिल्वर, आर्यन सिंह एक सिल्वर, तन्मय कुमार सिंह एक सिल्वर, सौरभ निशाद-चार गोल्ड, उदित डे-एक गोल्ड, मो. रमिज अख्तर- एक गोल्ड और अरुणिमा रॉय को एक गोल्ड पदक मिला। टीम ने अपनी शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपने कोच, प्रधानाचार्या एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण को दिया है। छात्रों के साथ खेल विभाग के बलराम महतो एवं रेणु मुंडा उपस्थित थे।
सी.बी.एस.ई. नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में डी. बी. एम. एस. कदमा हाई स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा
