हत्या की नीयत से पत्रकार बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला

17

राँची।सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने वरिष्ठ पत्रकार कैमरा पर्सन बैजनाथ महतो पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस पीसीआर की गाड़ी ने मरणासन्न अवस्था में बैजनाथ महतो को सुबह 3:00 बजे के लगभग रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया।

रिम्स के न्यूरो वार्ड के आईसीयू में भर्ती पत्रकार बैजनाथ महतो की हालत अत्यंत गंभीर है।
समाचार लिखे जाने तक भी बैजनाथ महतो होश नहीं आया था। सदर थाना की पुलिस के अनुसार सिर और गर्दन में घातक हथियार से दर्जनों वार किया गया है। रिम्स अस्पताल के डॉक्टर चिकित्सा सुविधा में लगे हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रबंधन को बेहतर चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। रांची प्रेस क्लब के साथ पत्रकारों ने रिम्स अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर और नर्स से बैजनाथ महतो की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

इस घटना के बाद से शहर में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची प्रेस क्लब और पत्रकारों में भारी आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर ने आज जिले के दिवंगत पत्रकारों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी

Sun Sep 12 , 2021
: जमशेदपुर : साकची स्थित पत्रकार चौक पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के द्वारा जिले के दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष रुप से कोराना काल के समय कई पत्रकार अपनी जान गवा बैठे थे। ऐसे पत्रकारों के साथ साथ जिले के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर