उत्तरी छोटा गोविंदपुर में करेंगे जीत के बाद विकास -जाकता

4

जमशेदपुर । उत्तरी छोटा गोविंदपुर 44 के मुखिया प्रत्याशी जाकता सोरेन ने आपने परिवार के साथ मिलकर प्रचार तेज कर दिया है। अपने क्षेत्रों में घूम घूम कर लोगो से अपना आशीर्वाद मांग रहे हैं।गोविंदपुर बालाजी नगर के क्षेत्र में मुखिया पद के जुझारू प्रत्याशी जगता सोरेन ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चला कर अभियान के तहत जगता सोरेन ने मतदाताओं के घर-घर दस्तक देकर विकास के लिए क्रम संख्या 01 चुनाव चिन्ह सेव छाप पर मोहर लगाने की अपील की। जगता सोरेन ने कहा कि समस्या का समाधान ही उनका उद्देश्य है। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगो ने उनको आशीर्वाद भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिनीत जायसवाल के नेतृव में पानी कंनेशन के लिए जुस्को को ग्रामवासियों ने सौपा ज्ञापन

Fri May 20 , 2022
जमशेदपुर: झारखंड युवा मोर्चा के नगर सचिव बिनीत जायसवाल के नेतृव में आज खड़ंगझार स्थित जुस्को पानी टंकी में वर्षो से लंबित नया कंनेशन से वंचित हज़ारो परिवार को नया कंनेशन के लिए आज जुस्को कार्यलय में एक आवेदन दिया गया उस पानी से खडंगाझार, राधिकनगर, बारीनगर के साथ पूरे […]