जमशेदपुर । उत्तरी छोटा गोविंदपुर 44 के मुखिया प्रत्याशी जाकता सोरेन ने आपने परिवार के साथ मिलकर प्रचार तेज कर दिया है। अपने क्षेत्रों में घूम घूम कर लोगो से अपना आशीर्वाद मांग रहे हैं।गोविंदपुर बालाजी नगर के क्षेत्र में मुखिया पद के जुझारू प्रत्याशी जगता सोरेन ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चला कर अभियान के तहत जगता सोरेन ने मतदाताओं के घर-घर दस्तक देकर विकास के लिए क्रम संख्या 01 चुनाव चिन्ह सेव छाप पर मोहर लगाने की अपील की। जगता सोरेन ने कहा कि समस्या का समाधान ही उनका उद्देश्य है। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगो ने उनको आशीर्वाद भी दिया।
उत्तरी छोटा गोविंदपुर में करेंगे जीत के बाद विकास -जाकता
