कांग्रेस पार्टी प्रकाश यादव के हत्या की घोर निंदा करती है :आनंद बिहारी दुबे

4

जमशेदपुर: बारीडीह कांग्रेस कार्यालय में बिरसानगर में स्वर्गीय अधिवक्ता प्रकाश यादव के हत्या संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आनंद बिहारी दुबे nuने बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रकाश यादव के हत्या की घोर निंदा करती है और इस पर जिस तरह से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और वर्तमान विधायक सरयू राय के द्वारा एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाकर प्रशासन के जांच को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है वह बहुत ही निंदनीय है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और वर्तमान में विधायक सरयू आ़षढ था यह दोनों नेता उस परिवार की सुरक्षा व मुआवजे , स्वर्गीय प्रकाश यादव के बाल बच्चों के शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था , उसके पत्नी के रोजी रोजगार पर बात रखते उसके लिए प्रशासन पर दबाव बनाते कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई हो और कोई भी दोषी ना बच सके लेकिन जिस तरीके का घिनौना रूप इन्होंने प्रदर्शित किया है यह अपने आप इनके घिनौनी राजनीति को प्रदर्शित करता है जहां तक बात है भाजपा के वरिष्ठ नेता कि जो कह रहे हैं कि हमें 4 दिन पहले ही स्वर्गीय प्रकाश यादव के द्वारा मैसेजिंग के द्वारा मैसेज दिया गया था कि मेरी हत्या हो सकती है मेरे जान को अमूल्यो कर्माकार से खतरा है तो मैं यह कहना चाहता हूं कि आप किस तरीके के नेता है कि आपका कार्यकर्ता जब आपसे अपनी जान की रक्षा की गुहार लगाता है और आप 4 दिनों तक बैठे रहते हैं इस इंतजार में कि उसकी हत्या हो जाएगी उसके बाद हम राजनीति करेंगे आपने इस पर पहले ही प्रयास क्यों नहीं किया पहले आप ने जिला प्रशासन से लेकर के एस पी , डी सी , सरकार तक को अपने स्तर पर क्यों नहीं दबाव बनाने का काम किया कि उसको सुरक्षा मिले हो सकता है आपके द्वारा उठाया गया कदम आज प्रकाश यादव की जान की रक्षा कर पाता यह हम लोगों के समझ के परे हैं ।
जहां तक बात है भू माफियाओं के संरक्षण के तो रघुवरजी के मुख्यमंत्री काल में श्री पलसानिया का घर बिरसानगर में तोड़ा गया और फिर आप ही के मुख्यमंत्री रहते उस घर को बनाया गया तो किसके आदेश से टूटा था और फिर किसके आदेश से बना और क्यों ? यह भी आपको बताना चाहिए ।
जिस व्यक्ति का नाम इस घटनाक्रम में आ रहा है या आप लोगों के द्वारा उठाया जा रहा है माननीय पूर्व मुख्यमंत्रीजी 25 वर्षों तक अमूल्यो कर्माकार आपके साथ घूमता रहा कई एक फोटो आज हम लोगों के द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा है इस फोटो में आप मुख्यमंत्री रहते हुए उसको अपने बगल में लेकर सारा प्रोटोकॉल तोड़कर घूम रहे हैं चाहे वह बिरसानगर के कार्यक्रमों में हो चाहे दूसरे कार्यक्रमों में हो तो हम जानना चाहते हैं कि किस परिस्थिति में आप उस को संरक्षित कर रहे थे जब बिरसानगर में जमीन को तोड़ा जा रहा था और उसमें अतिक्रमण मुक्त करने के क्रम में उस व्यक्ति पर केस होने की बात अखबारों में आई एसडीओ ने कहा , उस समय के तत्कालीन थाना प्रभारी भूषण कुमार ने केस करने की अनुशंसा की भूषण कुमार का तबादला रातो रात किस व्यक्ति के पैरवी से किया गया यदि उसी वक्त केस हुआ होता तो हो सकता है सारी चीजों पर लगाम लग गया होता और आज एक उभरते हुए वकील की जान बच सकती थी ।
आप के मुख्यमंत्री रहते आपके भाइयों के द्वारा जो तांडव किया गया चाहे वह गोलमुरी थाना में हाजत से निकाल कर के हीरे को पीटने की बात हो या फिर टूलाडूंगरी में बूढ़े बुजुर्गों को पुलिस के समक्ष पीटने की बात हो , गोलगप्पा वाले को मारने की बात हो या फिर आपके अपने प्रतिनिधि के द्वारा जिस तरीके से आप ही के पार्टी के नेताओं से रंगदारी मांगने की बात हो ,सार्वजनिक हुई और सारे घटनाक्रम पर किसी तरीके का कोई कार्रवाई नहीं किया जाना यह प्रदर्शित करता है कि अपराधियों को संरक्षण तो आपने दिया था आपके संरक्षण में ही यह सारी चीजें फल-फूल रही थी अपराधियों का मनोबल बढ़ा पुलिस का मनोबल गिरा और इसी कारण ये सारी घटनाएं हुई हैं हम लोग इन सारी चीजों की निंदा करते हैं ।
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उसके परिवार को सरकार के द्वारा एक मुआवजा सुनिश्चित कराया जाए सरकार सुनिश्चित करें कि उसके बच्चे जो हैं वह सही से पढ़ लिख सके उसके बच्चों को शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था सरकार की तरफ से हो और सरकार उस परिवार को सुरक्षा प्रदान करें ताकि आने वाले समय में जो दुर्दांत घटना स्व प्रकाश यादव के साथ हुई , इस तरीके की घटना उसके परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के साथ या समाज के किसी अन्य व्यक्ति के साथ ना हो इस मांग के साथ जिला प्रशासन द्वारा पूरे घटनाक्रम में उठाया गया कदम प्रथम दृष्टया हमलोगों को सही मार्ग में दिखता है इसके लिए हम लोग आपसे यही गुजारिश करते हैं कि आप बिना किसी दबाव के जो न्याय उचित कार्यवाही है आप उसको कीजिए कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी हैं ।
उपरोक्त सारी बातों को लेकर के कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अपने प्रदेश नेत्रृत्व सहित सरकार के समक्ष बातों को रखेगा और उसमें सहयोग करने का आग्रह किया जाएगा ।
इस संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विजय यादव चाईबासा विधानसभा के प्रभारी ,सामंतों कुमार , कोल्हान के पार्टी प्रवक्ता अतुल गुप्ता, राजा बख्शी सहित अन्य नेतृत्वकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मया के पूर्व छात्र अभिनव को प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार

Fri Jul 24 , 2020
जमशेदपुर : टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया के पूर्व छात्र अभिनव कुमार ने स्विंग व्हीलचेयर बनाकर प्रोजेक्ट आॅफ द ईयर का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।अभिनव ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर स्विंग व्हीलचेयर का मॉडल यैयार किया है। अभिनव और उसके तीनों दोस्तो ने इंजीनियरिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रोजेक्ट […]

You May Like

फ़िल्मी खबर