झारखंड मजदूर यूनियन ने ईएसआई में मजदूरों का रुपया जमा करने के बाद भी इलाज की सुविधा नहीं मिलने के कारण प्रबंधक
ईएसआई आदित्यपुर को ज्ञापन सौंपा

58

जमशेदपुर :झारखंड मजदूर यूनियन के द्वारा ईएसआई में गरीब मजदूरों का रुपया जमा करने के बाद भी इलाज की सुविधा नहीं मिलने के कारण प्रबंधक कर्मचारी राज्य बीमा निगम नामकुम,रांची झारखंड के नाम प्रबंधक महोदय
ईएसआई आदित्यपुर जमशेदपुर के द्वारा ज्ञापन पत्र सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि हड्डी ऑपरेशन के लिए मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था ईएसआई हॉस्पिटल आदित्यपुर जमशेदपुर में नहीं होने के कारण ईएसआई कार्डधारीयो को इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

गरीब मजदूर इलाज के लिए ईएसआई में पैसा कटवाते हैं उसके बावजूद इलाज के लिए उन लोग को दर-दर भटकना पड़ रहा है और इलाज भी नहीं हो पा रहा है, अगर थोड़ा बहुत इलाज होता भी है तो उसका दवाई बाहर से लेना पड़ता है, ईएसआई के आदित्यपुर जमशेदपुर हॉस्पिटल के प्रबंधक से बात करने पर मजदूरों से सीधे मुंह बात नहीं की जाती है उल्टा मजदूरों को डांट डपट कर सरकारी हॉस्पिटलों में एडमिट होने को कहा जाता हैं,अगर मजदूरों को इलाज के लिए उचित व्यवस्था ही नहीं होगी तो मजदूर ईएसआई का रुपया क्यों कटाएंगे और ईएसआई कार्ड क्यों बनाएंगे, झारखण्ड मजदूर यूनियन मांग करती है कि मजदूरों के इलाज की उचित व्यवस्था ईएसआई हॉस्पिटल में की जाए और वैसे ईएसआई हॉस्पिटल के प्रबंधक जो मजदूरों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं उन पदाधिकारियों के ऊपर भी उचित कारवाई की जाए, ज्ञापन में झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, केंद्रीय सदस्य भूपति सरदार, केंद्रीय सदस्य बहादुर शर्मा,प्रखंड उपाध्यक्ष किसनों हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष छोटे सरदार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बारीगोड़ा निवासी राजीव रजक बाल बाल बचे

Thu Oct 21 , 2021
जमशेदपुर : बारीगोड़ा निवासी राजीव रजक बाल बाल बचे । गोली हत्या की नीयत से चलाई गई मगर पिस्टल लॉक होने के कारण गोली नहीं चल सकी और व बाल-बाल बच गए। इस मामले में पीड़ित के बयान पर परसुडीह थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना आज […]

You May Like

फ़िल्मी खबर