पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्व विधानसभा के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया

3824

चिन्मया स्कूल में पहली वार आकर काफी प्रसन्न हुं, कहा नम्बर वन वैक्सीन सेंटर है- चिन्मया विद्यालय

जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने बुधवार को जमशेदपुर पूर्व में बने वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया । उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद सुविधाओं का भी अवलोकन किया । इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय पहुंचे । जहां पर स्कूल की प्राचार्य मीना बिल्खू अपने शिक्षकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया । साथ ही यहां मौजूद सुविधाओं की जानकारियां दी। इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद लोग वैक्सीन ले रहे थे । उन्होंने स्थिति को जानने के बाद कहा कि चिन्मया विद्यालय नंबर वन वैक्सीन सेंटर है। हालात को जानने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एक दूसरे वैक्सीनेशन सेंटर हिलटॉप स्कूल पहुंचे यहां पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूद सुविधाओं पर संतोष प्रकट किया और कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए खोले गए वैक्सीनेशन सेंटर चिन्मया विद्यालय और हिल टॉप स्कूल में कोविड-19 टू प्रोटोकॉल के तहत लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के साथ कई भाजपाई मौजूद थे , वही स्कूल के उप प्रचार्य मानसिंह, डॉक्टर सरिता, तुहिना, अनुश्री पटनायक,योगेश पांडेय व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गदरा पंचायत में जर्जर पोल बदल दिया गया

Wed Jun 23 , 2021
जमशेदपुर :गदरा पंचायत में जर्जर पोल की शिकायत पंचायत समिति विश्वजीत भगत और सामाजिक सेवा संघ के राजेश सामंत,पंचायत समिति मोहन भगत,उप मुखिया बिरजू पात्रों,विवेक गुप्ता आदि के द्वारा बिजली विभाग के जीएम और एसडीओ से की गई थी और समाजिक सेवा संघ के द्वारा मुख्यमंत्री और डीसी को ट्वीट […]

You May Like

फ़िल्मी खबर