जमशेदपुर:सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ एक बार और बड़ी सफलता मिली है।जहां जिले के उपायुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती एच रोड स्थित इमामबाड़ा के पास से रेशमा खातून नामक 28 वर्षीय ब्राउन शुगर तस्कर महिला को 5.06 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पास से 12,320 रुपए नगद और एक विवो कंपनी का मोबाइल भी जप्त किया है. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि जप्त ब्राउज़र से करीब 500 पुड़िया ब्राउन शुगर बनाया जा सकता है. उन्होंने बताया, कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर के कारोबार को नष्ट करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. विदित रहे कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र ब्राउन शुगर का हब बन चुका है. थाना की कमान संभालने के बाद लगातार ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. वैसे इस काले साम्राज्य को वे कहां तक समाप्त कर पाएंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल गिरफ्त में आई महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Next Post
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी में सरदार पटेल पार्क का उद्घाटन किया
Wed Oct 27 , 2021
You May Like
-
3 years ago
आपके अधिकार ,आपकी सरकार ,आपके द्वार
-
4 years ago
नहाय-खाय के साथ शुरु हुआ छठ व्रत