गोविन्दपुर में चोरों का आतंक, जेवरात ले भागे

3

जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर शेषनगर में चोरों ने गुरुवार की रात दो घरों के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात समेत नकदी रुपये की चोरी कर ली। गुरुवार करीब डेढ़ बजे के बाद दोनों घटनाएं हुई है। शेषनगर क्वार्टर संख्या 61/2 निवासी टाटा मोटर्स कर्मचारी नरेन कुमार (नारायण) के घर में गली से जाकर ग्रिल ,दरवाजा व खिड़की को उखाड़ दिया। जिस कमरे में चोरी हुई उसमें ताला बंद था। वही घर के अंदर रखी चाबी से चोरों ने कमरे को खोल कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद लोहे के रॉड के सहारे अलमीरा का ताला तोड़ दिया। अलमीरा में रखे जेवरात जिसमें कान का सोने का 3 सेट, मंगटीका, जितिया दो सेट, नाक का फूली चार पीस, पायल 3 सेट, चांदी पायल 3 सेट, चांदी का सिक्का 6 पीस समेत अन्य जेवरात ले गए। घर में रखे खर्च के लिए नकद करीब 5000 से ज्यादा रुपए भी चोर लेते गए। जब परिवार वाले आज सुबह करीब 5 बजे सोकर उठे तो ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर प्रवेश करने के बाद सामान बिखरा हुआ था। अटैची, बक्सा, अलमीरा खुली हुई थी। इसे देख पूरा परिवार सन्न रह गया। इसकी जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच करने का भरोसा दिया। नरेन ने गोविंदपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई हैं। वही दूसरी घटना में उसी घर के बगल में राजेंद्र प्रसाद की गुमटी का ताला तोड़कर गल्ले में रखें रुपये चोर लेकर चलते बने जबकि सिक्का छोड़ गए। मानगो क्षेत्र के निवासी पहले से ही ऐसी चोरियों से त्रस्त हैं। भाजपा नेता विकास सिंह ने पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए पैदल मार्च निकालने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में मनाया गया गणेश पूजा समारोह

Fri Sep 10 , 2021
जमशेदपुर :भगवान गणेश सभी बाधाओं को दूर करने वाले और अपने भक्तों को ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य, धन, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देने वाले माने जाते है । विघ्नहर्ता का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के प्रांगण में आज शुक्रवार 10 अगस्त को एक लघु […]

You May Like

फ़िल्मी खबर