जमशेदपुर : आज मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज के छात्रसंघ के सचिव अभिषेक कुमार तिवारी ने कॉपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया और उन्हें बताया कि कोरोना की वजह से स्नातक के दो सत्र 2018-2021, 2019- 22 एवं स्नातकोत्तर सत्र 2019-2021 के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

कोल्हान विश्वविद्यालय जहां स्नातक सत्र 2018-2021 के विद्यार्थियों को 6 महीने में 3 सेमेस्टर पूरा होना है वही स्नातकोत्तर सत्र 2019-2021
को 6 महीने में 4 सेमेस्टर पूरा करना है एवं स्नातक सत्र 2019-22 को 18 महीने में 6 सेमेस्टर पूरा करना है परंतु इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन के किसी भी पदाधिकारी का कोई भी ध्यान नहीं है | तीनों सत्रों के सभी विद्यार्थी गहन असमंजस में हैं कि उन्हें कौन से सेमेस्टर की पढ़ाई करनी है या कौन से सेमेस्टर की परीक्षा देनी है इस पर विश्वविद्यालय द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से छात्र पढ़ने के बजाएं मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं | छात्रसंघ पदाधिकारी ने 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इन सत्रों के विद्यार्थियों के सभी विभागों में हफ्ते में कम से कम दो ऑनलाइन क्लासेस कराई जाए और अगर विश्वविद्यालय इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता है तो वे मजबूरन आंदोलन करने लिए बाध्य होंगे और विश्वविद्यालय कि कोई बात मानी नहीं जाएगी | मौके पर मास्क पहने हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सोनारी मोहल्ला संयोजक महेश, शुभम रजक, महाविद्यालय इकाई के कॉलेज उपाध्यक्ष राहुल कुमार,आदित्यपुर-2 मोहल्ला संयोजक दीपक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे |
