जमशेदपुर। पत्रकारों पर हो रहे हमला के विरुद्ध प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के पत्रकारों में रोष है। र्प्रेस क्लब ने शनिवार को एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा और अपना रोष जताया। ज्ञापन के माध्यम से प्रेस क्लब जमशेदपुर ने रांची के फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो ,रांची के पत्रकार राहुल पांडेय पर जानलेवा हमला और सरायकेला के दो पत्रकारों के साथ पुलिस द्वारा किया गया दुर्व्यहार जैसे मामलों को लेकर निंदा की है। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून सरकार से लागू करने का मांग की और, आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी का मांग भी की है।
You May Like
-
3 years ago
बंदना पर्व पर गोरु खुंटाव समारोह का आयोजन